ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मनोरंजन

हिंदी में रिलीज नहीं होगी विजय और संजय दत्त की फिल्म ‘लियो’, यह है वजह

इंदौर। साउथ एक्टर थलपति विजय और बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म ‘लियो’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से बज बना हुआ है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। अब मेकर्स ने कहा है कि यह फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं होगी। हाल ही में लियो फिल्म के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लाइव सेशन किया। इस दौरान ललित ने एक ऐसी अनाउंसमेंट की, जिससे फैंस काफी निराश हो गए हैं। उनका कहना है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स में ‘लियो’ हिंदी में रिलीज नहीं होगी।

हिंदी में रिलीज न होने की यह है वजह

फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शक इस फिल्म को पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में हिंदी में नहीं देख पाएंगे। ललित ने लाइव सेशन में ‘लियो’ के हिंदी में रिलीज न होने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में यह फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं की जा रही है। क्योंकि फिल्म को आठ हफ्ते तक थिएटर्स में दिखाना चाहिए और फिर ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाना चाहिए। ‘लियो’ चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज की जानी है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पहले ही इस फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स के साथ ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ की डील हुई है। नेशनल मल्टीप्लेक्स में यह फिल्म भले ही हिंदी में रिलीज नहीं हो रही हो, लेकिन नॉर्थ में फिल्म हिंदी में 200 सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि फिल्म लियो में थलपति विजय और संजय दत्त लीड रोल में हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म क्राइम थ्रिलर है, जिसके ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

Related Articles

Back to top button