ब्रेकिंग
दिल्ली में 3 साल का रिकॉर्ड टूटा, गुरुग्राम 0.5°C पर जमा; जानें कब मिलेगी गलन से राहत संभल कोर्ट का बड़ा फैसला: 52 जुम्मे और 1 होली वाले बयान से चर्चा में आए अफसर की बढ़ीं मुश्किलें सफेद कफ़न में लिपटा तेहरान: 2500 मौतें, 18000 गिरफ्तारियां और थमती नहीं विरोध की आग 2026 की महा-भविष्यवाणी: क्या चांदी ₹3.20 लाख के टारगेट को भी तोड़ देगी? सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून
राजस्थान

राजस्थान: हैवान बने ससुर ने बहू पर फेंका तेजाब, देखकर सन्न रह गए परिजन, हालत गंभीर

हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक ससुर ने अपने बहू पर तेजाब डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. घर के मुखिया की हरकत और बहू की हालत देखकर परिजन सन्न रह गए. महिला का हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है. वारदात के बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार मामला हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. वहां आरोपी ससुर रमजान ने अपनी बहू पर तेजाब फेंक दिया. इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई. तेजाब फेंके जाने से पीड़िता घबरा गई. वह ससुर से बचने के लिए छत के रास्ते पड़ोसी के घर पहुंची. बाद में उन लोगों ने उसे बचाया. परिजनों ने जब यह सब देखा तो वे सकते में आ गए.

पीड़िता का जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज
बाद में वे पीड़िता को लेकर भादरा स्थित स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. अब पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता का आरोप है उसका ससुर उसे घर से निकलना चाहता है. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर भादरा पुलिस ने हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचकर पीड़िता के बयान लिए. फिर आरोपी ससुर रमजान को हिरासत में ले लिया गया.

चूरू में मासूम बच्चे को पिला दिया गया था तेजाब
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चूरू जिले में बड़ों की आपसी रंजिश में एक मासूम बच्चे को तेजाब पिला दिया गया था. इससे मासूम का मुंह बुरी तरह से झुलस गया था. इससे बच्चे का बोलना बंद हो गया था. बाद में उसे इलाके के लिए हरियाणा के हिसार ले जाया गया. उस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button