नातिन और पोती ने अमिताभ को यूं दिया सरप्राइज, लेट नाइट सेलिब्रेट किया बर्थडे
इंदौर। आज अमिताभ बच्चन अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के खास दिन पर सेलेब्स से लेकर आम जनता तक सभी उन्हें भर-भरकर बधाइयां दे रहे हैं। वहीं, उनके लेट नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस बार अमिताभ ने अपना बर्थडे पोती और नाती-नातिन के साथ सेलिब्रेट किया। पोती आराध्या बच्चन और नातिन नव्या नंदा, नाती अगस्त्य नंदा ने बिग बी को सरप्राइज दिया। इतना ही नहीं अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन भी इस सरप्राइज में शामिल रहीं। सोशल मीडिया पर इस बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
इस तरह सेलिब्रेट किया बर्थडे
नव्या ने अपने नाना के बर्थडे की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। जिसमें बिग बी, आराध्या, नव्या, अगस्त्य और जया बच्चन ग्रुप हग करते दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे नाना।
” वहीं, श्वेता बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। वे अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “81वां बर्थडे मुबारक हो पापा, आपने जो किया वो हर किसी के बस की बात नहीं है।”
वायरल हुई बिग बी की फोटोज
बता दें कि अपने बर्थडे के खास दिन पर बिग बी अपने फैंस के साथ उनसे मिलने भी पहुंचे। बर्थडे की रात अमिताभ बच्चन अपने बंगले जलसा के बाहर आए और फैंस के साथ मुलाकात की। फैंस बड़ी संख्या में बिग बी से मिलने पहुंचे थे। ऐसे में अमिताभ भी अपने फैंस को मिलने पहुंचे। सोशल मीडिया पर अमिताभ और उनके फैंस की मुलाकात का वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। बिग बी के इस बर्थडे सेलिब्रेशन में ऐश्वर्या राय की झलक भी देखने को मिली है। वायरल हो रहे वीडियोज में वे नजर आ रही हैं।






