28 अक्टूबर का दिन 3 राशियों के लिए बेहस खास, चांद की तरह चमकेगी किस्मत
इंदौर। साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को लगेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण की अवधि रात 11.32 बजे शुरू होगी। यह साल का आखिर चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत में नजर आएगा। इस दिन चंद्र ग्रहण के साथ राहु का गोचर भी होगा। छाया ग्रह के प्रभाव से कुछ राशियों को लाभ मिलने के संकेत है। साथ ही चंद्र ग्रहण से इसका प्रभाव दोगुना हो जाएगा।
वृष राशि
वृष राशि के लिए राहु का गोचर अत्यंत शुभ रहेगा। इस दौरान नई योजनाएं बनाने में सफल रहेंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ व्यवहार खुशनुमा रहेगा। किसी विशेष काम में मनचाही सफलता मिलेगी। किसी से उधारी संबंधी लेनदेन बिल्कुल ना करें।
मिथुन राशि
रोजगार में बड़ा बदलाव होगा। विज्ञान और संगीत से जुड़े जातकों को लाभ होगा। किसी सम्मेलन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। नई विषयों की जानकारी मिलेगी। किसी यात्रा का प्लान बन सकता है। महिलाओं को स्वास्थ्य की दिक्कत रहेंगी। अवैध प्रेम प्रसंग उजागर हो सकता है।
वृश्चिक राशि
राजनीति और सामाजिक कार्यों में अपन दबदबा कायम रखने में सफल रहेंगे। कर्ज मुक्त होने की पूरी संभावना है। छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्र चित्त रहेंगे। जीवन में नई शुरुआत हो सकती है।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’






