ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

महुआ मोइत्रा के साथ निजी तस्वीरों के वायरल होने पर भड़के शशि थरूर, बताया फोटो का सच

नई दिल्ली। केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही है। अब इस पर कांग्रेस सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है । उन्होंने कहा कि महुआ उनके लिए एक बच्ची की तरह है। जो तस्वीरें वायरल हुई हैं वे जन्मदिन पर आयोजित पार्टी की है। तस्वीरों को अब तोड़-मरोड़कर प्रसारित किया जा रहा है।

‘जन्मदिन पार्टी की है तस्वीरें’

कोट्टायम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, महुआ मोइत्रा के साथ खुद की तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। थरूर ने इसे लो-लेवल पॉलिटिक्स बताया है। इसके साथ ही थरूर ने वायरल तस्वीरों का सच भी बताया है। थरूर के मुताबिक यह तस्वीरें महुआ मोइत्रा के जन्मदिन समारोह की है। उन्हों ने कहा कि कुछ लोग गलत मंशा से इन तस्वीरों को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर थरूर और मोइत्रा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

महुआ को बताया बच्ची

शशि थरूर ने कहा कि यह उस बच्ची के जन्मदिन की फोटोज हैं। उन्होंने कहा कि मैं महुआ को बच्ची तो नहीं कह सकता, लेकिन मेरे लिए वह बच्ची के ही समान है। आखिर वह मुझ से करीब 10-20 साल छोटी है। थरूर ने आगे कहा कि इस मौके पर 15 लोग मौजूद थे। मेरी बहन को भी इन्वाइट किया गया था और वह भी यहां पहुंची थी। थरूर ने कहा कि तस्वीरों में से अन्य लोगों को जान बूझकर क्रॉप कर दिया गया है। कांग्रेस सांसद ने इस मामले को नजर अंदाज करने की बात भी कहा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए लोगों के लिए काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं इन ट्रोल्स की बातों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देता।

‘मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता’

थरूर ने कहा कि मैं ट्रोल्स को ज्यादा महत्व नहीं देता हूं। मेरी प्राथमिकता लोगों के लिए काम करना है। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तस्वीरों के वायरल होने पर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि तस्वीरों को बिना कोई संदर्भ दिए प्रसारित किया गया।

महुआ भी हो चुकी हैं नाराज

इससे पहले महुआ मोइत्रा भी इन तस्वीरों को लेकर भड़क चुकी हैं। उन्होंनेइसेभाजपा की ट्रोल सेना का कारनामा बताया जो उनकी निजी तस्वीरों को पोस्ट कर रहा है। महुआ नेडिनर की तस्वीरों पर रिएक्ट करतेहुए एक्स पर लिखा कि बंगाल की महिलाएं जिंदगी जीती हैं, झूठ नहीं। टीएमसी सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में ग्रीन ड्रेस पसंद है। उन्होंने कहा कि फोटो को क्रॉप करने की क्या जरूरत थी? गौरतलब है कि इन दिनों महुआ मोइत्रा लोकसभा की लॉगिन सेजुड़ी डिटेल बिजनेसमैन के साथ शेयर करनेके लिए जांच का सामना कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button