अंधविश्वास: सूर्य ग्रहण दौरान 4 बच्चों को गले तक कीचड़ में गाड़ा, वजह कर देगी हैरान

बेंगलुरु: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के एक गांव में गुरुवार को सूर्य ग्रहण के दिन 4 बच्चों को उनकी विकलांगता दूर करने के लिए गले तक कीचड़ में गाड़ दिया गया। एक ओर जहां देश के अधिकतर हिस्से सूर्य ग्रहण के गवाह बने, वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर गांव में बच्चों के माता-पिता ने उनकी दिव्यांगता को दूर करने के लिए उन्हें कीचड़ में गले तक जिंदा गाड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने कुछ स्थानीय लोगों के साथ बच्चों को बाहर निकाला।
मामले की जांच चल रही है। जिले के कुछ अन्य हिस्सों से भी ऐसी ही घटनाओं की खबर मिली है, जिनमें विजयपुरा जिले का इंडी इलाका भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि पहले भी सूर्य ग्रहण के दौरान इलाके से ऐसी ही घटनाओं की खबरें मिलती रही हैं। बहरहाल, पहले के मुकाबले अब इनकी तादाद कम हो गई है।