ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

भोजपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा सबसे अमीर प्रत्याशी, 167 प्रकरण भी दर्ज

रायसेन। विधानसभा चुनाव के लिए भोजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा ने शुक्रवार को गौरहगंज आरओ कार्यालय में नामांकन जमा किया। इसी के साथ जिले के सभी प्रमुख प्रत्याशियों ने नामांकन जमा कर दिए हैं। सुरेंद्र पटवा नामांकन जमा करने से पहले भोजपुर के भगवान शिव के मंदिर पहुंचे यहां पूजन अर्चना करने के बाद वे नामांकन जमा करने गए। जिले के सभी प्रमुख प्रत्याशियों में सुरेंद्र पटवा सबसे अमीर प्रत्याशी हैं। उनके पास कारोंड़ों की चल अचल सम्पत्ति है।

कुल 167 प्रकरण दर्ज

अपने शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार उनके ऊपर एमपी एमएलए कोर्ट में धारा 138 के कुल 167 प्रकरण दर्ज हैं और ये सभी प्रकरण लंबित हैं। उनके पास 75 तोला सोना है वहीं उनकी पत्नी के पास 118 तोला सोना है। सुरेंद्र पटवा के पास कुल चल सम्पत्ति 26 करोड़ रुपये से ज्यादा की है, वहीं 26 करोड़ रुपये तक ही पत्नी के पास चल सम्पत्ति है। इसके अलावा पटवा के पास देवास जिले में 0.8 एकड़ जमीन है। वहीं इंदौर शहर में उनके व उनकी पत्नी के नाम आवास भी हैं। इस तरह अचल सम्पत्ति भी करीब 18 करोड़ रुपये कीमत ही है तो वहीं पत्नी के नाम भी 5 करोड़ 85 लाख रुपये तक की अचल सम्पत्ति है। हालाकि सुरेंद्र पटवा पर अलग अलग बैंकों से लोन भी हैं।

प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी

इससे एक दिन पहले उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। रायसेन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांचवे दिवस 27 अक्टूबर को कुल 08 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र भोजपुर के अलावा सांची के लिए पांच अभ्यर्थियों के यानि निर्दलीय के रूप में नामांकन जमा किए। विधानसभा क्षेत्र सिलवानी के लिए दो अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार नामांकन पत्र 30 अक्टूबर 2023 सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किए जायेंगे। नामांकन पत्रों की संविक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को होगी ।इच्छुक अभ्यर्थी 2 नवंबर गुरुवार तक नाम वापस ले सकेंगे। शासकीय अवकाश के दिवसों 28 अक्टूबर चतुर्थ शनिवार और 29 अक्टूबर रविवार को शासकीय अवकाश होने से नामांकन पत्र प्राप्त नहीं किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button