जीरा सप्लाई का झांसा देकर एक करोड़ रुपये ठगने वाली महिला कारोबारी गिरफ्तार
इंदौर। क्राइम ब्रांच ने महिला कारोबारी रूपल मवानी को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला ने जीरा सप्लाई का झांसा देकर एक करोड़ रुपये ठगे थे। महिला द्वारा फर्जी बिल्टी, बिल भी पेश कर फरियादी को झूठा बताया था।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के मुताबिक, सूरत (गुजरात) निवासी रूपल मवानी के खिलाफ महिला कारोबारी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी। फरियादी की कंपनी जीरा एक्सपोर्ट का कारोबार करती है। रूपल ने उनसे संपर्क कर कहा कि उसकी कंपनी सोनल कल्टीवेशन भी जीरा सप्लाई करती है। उसने ब्रोकर म्हस्के एंड संस के माध्यम से 15 अलग-अलग खातों में करीब एक करोड़ रुपये जमा करवा लिए।
गिरफ्तारी पर था दस हजार रुपये का इनाम
रूपल ने पहले जीरा भेजने के लिए झांसेबाजी की और बाद में संपर्क तोड़ लिया। क्राइम ब्रांच ने रूपल को नोटिस जारी कर तलब किया तो फर्जी ई-बिल और बिल्टी पेश कर कहा कि उसके खिलाफ झूठी शिकायत हुई है। पुलिस ने रूपल पर एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। रविवार को टीम ने रूपल को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया।






