ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
खेल

Cricket world cup इतिहास में मोहम्मद शमी भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने क्रिकेट विश्व कप 2023 (cricket world cup 2023) के तहत श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 5 विकेट लेते ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। शमी अब भारत के लिए क्रिकेट विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा जोकि 44-44 विकेट ले चुके थे। शमी की खास बात यह रही कि उन्होंने केवल 14 मैचों में ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। देखें आंकड़े-

विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट
45 मोहम्मद शमी
44 जवागल श्रीनाथ
44 जहीर खान
33 जसप्रीत बुमराह
31 अनिल कुंबले

स्टार्क का रिकॉर्ड बराबर
शमी ने इसी के साथ विश्व कप में 3 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी अपने साथ जोड़ लिया। शमी इसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंन ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड बराबर किया जोकि विश्व कप में 3 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।

भारत की ओर से टॉप पर
शमी ने भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक 4 बार पांच विकेट हॉल निकालकर रिकॉर्ड बनाा दिया है। इससे पहले जवागल श्रीनाथ और हरभजन सिंह ने 3 बार पांच विकेट हॉल लिए थे। बता दें कि शमी के नाम पर पहले से ही भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने मात्र 55 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

मैच के बाद शमी का बयान
हमारी गेंदबाजी अच्छी स्थिति में है और जिस तरह की लय (तेज गेंदबाजों की फॉर्म के बारे में बात करें) में हम हैं, हर कोई आनंद ले रहा है और हर कोई एक-दूसरे की सफलता से खुश है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम एक इकाई के रूप में गेंदबाजी कर रहे हैं। इसी कारण आपको ऐसा परिणाम देखने को मिल रहा है। मैं हमेशा अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करने और अच्छी लय में रहने की कोशिश करता हूं।

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में मोहम्मद शमी का भारतीय टीम के लिए प्रदर्शन हमेशा से शानदार रहा है। वह 2015 से 2023 तक 3 विश्व कप टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और कुल 14 मैच खेले हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 45 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 5/18 के रूप में नजर आया। मोहम्मद शमी ने 2019 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

Related Articles

Back to top button