ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
मध्यप्रदेश

आरजीपीवी में प्रवेश प्रक्रिया की सुस्त रफ्तार, परीक्षाओं में हो सकती है देरी

भोपाल। राजधानी में स्थित राजीव गांधी प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) का शैक्षणिक कैलेंडर प्रभावित होने की आशंका है। लिहाजा, विवि प्रशासन ने इस संदर्भ में सभी कालेजों के प्राचार्य को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रक्रिया अक्टूबर तक चलाई गई। अभी नामांकन की कार्रवाई पूरी होने में 15 दिन का और समय लगेगा। अब इस सत्र की कक्षाएं भी दो माह की देरी से शुरू हो रही हैं और परीक्षाएं भी देर से शुरू होने की संभावना है। विवि ने प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि नामांकन की कार्रवाई के लिए विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज महाविद्यालय स्तर पर पूर्व से संधारित करना सुनिश्चित करें, ताकि नामांकन के लिए दिए गए समय में सभी संबंधित कार्रवाई शीघ्र पूरी की जा सकें। इसके बाद कालेज स्तर से अन्य कार्रवाई होगी।

नामांकन हेतु ये जरूरी

विवि ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नामांकन प्रक्रिया के तहत फार्म के प्रिंट आउट पर संस्था के प्राचार्य/संचालक के हस्ताक्षर एवं सील अंकित की जाना आवश्यक है। इसके अभाव में फार्म निरस्त माना जाएगा। विद्यार्थियों को 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की सत्यापित अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगी। साथ ही विद्यार्थी का स्वयं का रंगीन फोटो, दोनों अंगूठे का निशान और उनके हस्ताक्षर और आधार कार्ड का नंबर लिखे जाने और उसकी सत्यापित छायाप्रति लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ-साथ विद्यार्थी काउंसलिंग के माध्यम से महाविद्यालय में प्रवेश लेने की प्रवेश रसीद जरूर लगाएं।

Related Articles

Back to top button