देश
4 दिसंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता पर हो सकता है फैसला
संसद का शीतकालीन सत्र चार दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। शीतकालीन सत्र नई संसद भवन में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी। जोशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “संसद का शीतकालीन सत्र, 2023 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 19 दिनों में 15 बैठकें होंगी। अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है।
शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार इंडियन पीनल कोड (IPC) की जगह लाए गए तीन कानूनों को पेश कर सकती है। इससे पहले यह तीनों कानून समिति में रखे गए थे। तीनों ही कानूनों को समिति से मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा सवाल के बदले पैसे लेने के आरोप में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सदस्यता को भी रद्द किया जा सकता है।






