ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

अमेरिका और जर्मनी में इंदौरी नमकीन की मांग, हर दिन 4 से 5 हजार पार्सल कर रहे बुक

इंदौर। दीपावली का लोग बेसब्री से इंतजार इसलिए भी रहता है, क्योंकि घरों में विभिन्न प्रकार की मिठाइयां और नमकीन बनते हैं। इसका स्वाद हर कोई अपने परिवार के सदस्यों या फिर मित्रों के बीच लेना पसंद करते है। ऐसे आनंद भरे पलों को अब विदेशों में रहने वाले भी ले सकते हैं।

त्योहार को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने बिजनेस पार्सल सेवा के माध्यम से इंदौर के नमकीन और मिठाइयां पहुंचने की सुविधा रखी है। अमेरिका, लंदन, जर्मनी, कनाडा में लोगों अपने रिश्तेदारों-स्वजन और मित्रों को भिजवा रहे हैं। यही नहीं वहां रहने वाले भारतीय भी पार्सल बुक कर नमकीन-मिठाई मंगवा रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक रोज हजारों की संख्या पार्सल विदेशों में भेजे जा रहे हैं। डाक विभाग के मुताबिक दशहरे से लेकर दीपावली तक नमकीन और मिठाइयां की भारी मांग रहती है। नौकरी और पढ़ने के लिए विदेश गए लोगों को परिवार के सदस्य मिठाई और नमकीन भिजवा रहे हैं। इन पार्सल की बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर डाक विभाग ने दो दिवसीय डाक टिकट की प्रदर्शनी लगाई। शुक्रवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव और पोस्ट मास्टर जनरल प्रीती अग्रवाल ने किया। वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट ओमप्रकाश केडिया के क्रिकेट विषय पर जारी डाक टिकटों एवं विशेष आवरणों की प्रदर्शित किया गया।

पार्सल भेजने में लगता है समय

पार्सल में भेजने के लिए पांच से छह दिन का समय लगता है, जबकि बरसों से विदेशों में रहने वाले भारतीय भी इंदौर की प्रसिद्ध मिठाई-नमकीन आनलाइन आर्डर देकर मांगवा रहे हैं। इन पार्सलों की संख्या एक हजार तक पहुंच गई है। अकेले इंदौर जिले से रोजाना तीन से चार हजार पार्सलों की बुकिंग करवाई जा रही है, जिसमें 60 प्रतिशत देशभर के अलग-अलग शहरों में पहुंचाई जा रही है।

40 प्रतिशत पार्सल की बुकिंग विदेशों से करवाई गई है। वरिष्ठ पोस्टमास्टर व बिजनेस पार्सल सेवा प्रभारी श्रीनिवास जोशी ने बताया कि सामान्य दिनों में रोजाना एक से डेढ़ हजार पार्सल बुक होते हैं, जो दशहरे से लेकर दीपावली के बीच दोगुना हो गए है। अधिकांश पार्सल में मिठाइयां भिजवाई जा रही है। इंदौर में आने वाले पार्सलों में दीपावली गिफ्ट है। अधिकांश इलेक्ट्रोनिक आयटम भेज रहे है। इनकी संख्या पांच से छह हजार है। इन पार्सल को 15 डिलीवरी सेंटर से बंटवाए जा रहे है। वैसे बुकिंग 35 डाकघरों से करवाई जा सकती है।

ताकि चढ़ना न पड़े सीढ़ियां

डाक विभाग ने बुजुर्गों का विशेष तौर से ध्यान रखा है। इसके लिए जनरल पोस्ट आफिस (जीपीओ) के बिजनेस पार्सल बिल्डिंग में विशेष काउंटर खोला है, जहां सिर्फ बुजुर्ग पार्सल बुक कर सकेंगे। ताकि इन्हें पार्सल बुकिंग करवाने के लिए सीढ़ियां न चढ़ना पड़े। ये बुजुर्ग अपने बेटे-बेटियों को दीपावली गिफ्ट भिजवा रहे हैं।

कीमती आइटम के लिए बीमा भी

डाक विभाग ने कीमती आइटम व पार्सल को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है। ऐसे आइटम का बीमा भी करवाने की सुविधा रखी है। 500 से लेकर 10 हजार तक का बीमा रखा है। इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त शुल्क रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक बीमा पालिसी के आधार पर दरें रखी है। पार्सल गुम होने की स्थिति में ग्राहकों को बीमे की राशि दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button