ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
टेक्नोलॉजी

फोन के पिन नहीं, सीक्रेट कोड से लॉक रहेंगी WhatsApp पर पर्सनल चैट, इन यूजर्स के लिए पेश हुआ नया फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप का इस्तेमाल पर्सनल चैट के लिए करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। वॉट्सऐप पर पर्सनल चैट को पहले से ज्यादा प्राइवेट और सिक्योर रखने के लिए एक नई सुविधा मिलने जा रही है। वॉट्सऐप पर लॉक्च्ड चैट्स को अब एक सीक्रेड कोड के साथ सिक्योर रख सकेंगे।

दरअसल, Wabetainfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो वॉट्सऐप के बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर पेश हो चुका है। इस फीचर को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है।

क्या है सीक्रेट कोड

मालूम हो कि वॉट्सऐप पर लॉक्ड चैट का ऑप्शन मिलता है। हालांकि, अभी तक प्लेटफॉर्म पर ये चैट पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होती हैं। इन चैट को ओपन करने के लिए फोन के पिन का ही इस्तेमाल होता है।

यानी एक बार यूजर का फोन पासवर्ड, पिन से अनलॉक हो गया तो उसकी वॉट्सऐप पर्सनल चैट तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है।

सीक्रेट कोड कैसे करेगा काम

सीक्रेट कोड के साथ लॉक्ड चैट के लिए फोन के पिन से अलग एक सीक्रेड कोड सेव किया जा सकेगा। यह सीक्रेट कोड केवल इन्हीं चैट्स को ओपन करने के लिए इस्तेमाल हो सकेगी। सीक्रेड कोड सेट करने का यह फीचर यूजर को चैट लॉक सेटिंग में नजर आएगा।

इस सेटिंग को यूजर चाहे तो ऑफ भी रख सकता है। इसके अलावा, लॉक्ड चैट्स को वॉट्सऐप की नॉर्मल चैट्स से भी अलग हाइड रखा जा सकेगा। चैट टैब के सर्च बार में सीक्रेट कोड को एंटर करने के साथ इन चैट्स को ओपन किया जा सकेगा।

कैसे कर सकते हैं नए फीचर का इस्तेमाल

नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को ऐप का अपडेटेड वर्जन (WhatsApp beta for Android 2.23.21.9 update) इन्स्टॉल करने की जरूरत होगी। यूजर्स प्ले स्टोर से ऐप को अपडेट कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button