ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

परमात्मा ने कितनी सुंदर बनाई सृष्टि…पायलट ने उड़ते विमान से रिकाॅर्ड किया ‘स्वर्ग’ का अद्धभुत नज़ारा

परमात्मा ने हमें कितनी सुंदर सृष्टि में जीवनदान दिया है इसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते। लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के लिए और जीवन को आसान बनाने के लिए इसकी हरियाली में जहर घोल दिया नतीजा आज यह है कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हम देख सकते है कि परमात्मा द्वारा इस सृष्टि की रचना कितनी अद्धभुत ढंग से की गई। दरअसल,  हाल ही में विमान उड़ा रहे एक पायलट ने अपने कैमरे में एक हैरान कर देने वाला नजारा कैद किया जिसे शायद वे कभी ना भूल पाएं।  पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि, देखकर ऐसा लग रहा था मानों चारों ओर रंगीन पर्दे हों. इस वीडियो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो को बनाने वाले पायलट का नाम थॉमस बताया जा रहा है। थॉमस ने कैप्शन में बताया है कि, ‘मैंने सबसे सुंदर ऑरोरा बोरेलिस (नॉर्दन लाइट्स) देखी है। कल रात की बहुत ही खूबसूरत ऑरोरा बोरेलिस। हरे और लाल चमकीले पर्दे. ये दुर्लभ नजारा नीदरलैंड से भी दिखाई दे रहा था.’

 वीडियो देख चुके  एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आप नॉर्दन लाइट्स के अंदर उड़ सकते हैं?’ इस सवाल पर थॉमस ने यूजर को जवाब दिया कि, ‘बिल्कुल. कोई नुकसान नहीं होगा. ये बिल्कुल सुरक्षित है.’ एक ने लिखा, ‘ये कितना खूबसूरत है, ऐसे नजारे के साथ फ्लाइंग पर फोकस मुश्किल है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यार, तुम्हारा ऑफिस व्यू मेरे से बेहतर है.’

बता दें कि, प्रकृति की खूबसूरती को दिखाती नॉर्दर्न लाइट्स औरोरा बोरियालिस को पृथ्वी का सबसे बड़ा लाइट शो माना जाता है, जिससे वैज्ञानिक भी हैरान है। क्योंकि इसके पीछे का सही वजह किसी को नहीं पता।

Related Articles

Back to top button