पटरी पर मिला लाइनमैन का शव, स्वजन बोले- हत्या कर फेंका
इंदौर। एमआर-04 रेलवे क्रासिंग पर बिजली कंपनी के लाइनमैन का शव मिला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से कुछ देर पूर्व उसकी पिता से फोन पर बात हुई थी। बाणगंगा पुलिस का दावा है कि हादसा रेल से हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, शांतिनगर बांगड़दा निवासी विनय पुत्र नेमीचंद ठाकुर बिजली कंपनी में लाइनमैन था। सोमवार रात घर पहुंचने में देरी हो गई थी। पिता ने कॉल लगाया तो कहा थोड़ी देर में आ रहा हूं। इसके बाद विनय ने फोन नहीं उठाया।
पुलिस वालों ने दी घटना की सूचना
काफी देर बाद पुलिसवालों ने फोन उठाकर कहा कि विनय की हालत खराब है। उसका एक्सीडेंट हुआ है। हालांकि वह बच जाएगा। गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल भिजवाया लेकिन उसकी मौत हो गई। पिता नेमीचंद वाहन चलाते हैं। उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। नेमीचंद के मुताबिक, प्रतिद्वंद्विता के कारण विनय की हत्या की गई है। उसकी बाइक भी घटना स्थल पर नहीं थी।






