ब्रेकिंग
पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update Chandigarh के लोगों के लिए चिंताभरी खबर, घर से बाहर निकलना हो रहा मुश्किल, पढ़ें पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक... पंजाब सरकार से 21 अक्तूबर को भी सरकारी छुट्टी की मांग! मिलेगी बड़ी राहत दिवाली को लेकर अलर्ट मोड पर लुधियाना नगर निगम, अब 24 घंटे... Jalandhar में दिवाली से पहले DC ने जारी किए नए आदेश , पढ़ें...
मध्यप्रदेश

कार की छत पर बैठकर कर रहे थे स्टंट और हुड़दंग, वीडियो बहुप्रसारित

उज्जैन । शहर के व्यस्त चौराहे पर कार से युवकों द्वारा स्टंट करने और हुड़दंग मचाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कार गेट खोलकर व कार की छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस कार के नंबर के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी है। कार इंदौर के युवक की बताई जा रही है।

यातयात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें कार तेज गति से चल रही है और एक युवक कार का गेट खोलकर खड़ा है। जबकि कार की छत पर तीन युवक बैठे हुए हैं। युवक कार पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे हैं। वीडियो में कार की गति काफी तेज है।

कई लोग अपने आप को बचाते हुए कार से दूर हो रहे हैं। कार (एमपी 09-सीएम 9571) मुनिनगर चौराहे से इंदौर रोड की ओर जा रही है। वीडियो मुनिनगर चौराहे से माडल स्कूल के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया यह पता नहीं चल पाया है। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार का कहना है कि कार इंदौर के खजराना निवासी व्यक्ति की है। जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button