ब्रेकिंग
प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग लोहड़ी के दिन होशियारपुर में फायरिंग, कार सवार युवक को बनाया निशाना पंजाब में घने कोहरे का Alert, अगले 24 घंटे में कई जिलों में बहुत घनी धुंध की चेतावनी पंजाब के 22 अधिकारी रडार पर! बड़े Action की तैयारी पंजाब में धुंध का कहर, हाजीपुर-मुकेरियां मार्ग पर ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर सरपंच हत्याकांड: अमृतसर में एनकाउंटर के बाद माहौल तनावपूर्ण, पूलिस ने सील किया पूरा इलाका
उत्तरप्रदेश

मालिक की शादी में खाना नहीं मिला तो कर्मचारियों ने फैक्ट्री में लगा दी आग, हुआ भारी नुकसान

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर में पेपर कप बनाने वाली फैक्ट्री में कर्मचारियों ने आग लगा दी। बताया जा रहा है कि शादी में खाना कम पड़ गया था। इससे तीन लोग इस कदर नाराज हुए कि अपने ही मालिक की डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लगा दी। इतना ही नहीं कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। फैक्ट्री मालिक के मैरिज हाउस में शादी थी।
क्या है मामला? 
दरअसल, एम्स इलाके में कागज के गिलास व नैपकिन बनाने वाली फैक्टरी के मालिक की शादी में बुधवार रात कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। महिलाओं से अभद्रता का भी आरोप है। इस दौरान हंगामा कर रहे कर्मचारियों को हटा दिया गया तो वे नाराज होकर भैरोपुर स्थित फैक्टरी पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने के साथ आग लगा दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता, अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। फैक्टरी मालिक के मुताबिक 65 लाख का नुकसान हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
भैरोपुर निवासी कृष्णा जायसवाल ने बताया कि मोहल्ले में ही मकान के पिछले हिस्से में उनकी गिलास व नैपकिन बनाने की फैक्टरी व राइस मिल है। बताया कि कर्मचारी भैरोपुर निवासी विपुल पासवान, गीडा के बांसपार निवासी किशन गुप्ता व सेल्समैन चिलुआताल इलाके के डोहरिया निवासी राजेश बुधवार की रात आए और शादी में महिलाओं से अभद्रता करने के साथ ही तोड़फोड़ करने लगे। वहीं जब विरोध किया तो असलहा दिखाते हुए धमकी दी और फैक्टरी में जाकर आग लगा दी। कृष्णा के चार पहिया वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।

क्या कहती है पुलिस? 
इस मामले में पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आगजनी, तोड़फोड़ व छेड़खानी का केस दर्ज कर जांच कर रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर में लिखे आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ हो रही है।

Related Articles

Back to top button