ब्रेकिंग
लंगर का प्रसाद खाने से 50 के करीब लोगों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट, इलाके में दहशत का मौहाल पुलिस ने 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
उत्तरप्रदेश

पोस्टमार्टम के दौरान डाॅक्टरों ने पहले महिला की लाश के साथ की ये घिनौनी हरकत…फिर इस शातिराना तरीके से बनाया बेवकूफ

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पोस्टमार्टम के दौरान एक मृत महिला की लाश के साथ हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। दरअसल,  पोस्टमार्टम के दौरान एक महिला के शव की आंखें निकाल ली गई वहीं अब डॉक्टरों की एक और करतूत सामने आई है। डाॅक्टरों ने आंखें निकाले जाने से खाली हुई जगह को मृतक पूजा की चोटी से ढक दिया गया था। इतना ही नहीं, चोटी को घुमाकर पीछे की तरफ कसकर बांध दिया था, ताकि वह खुले नहीं। इसका खुलासा पीड़िता के भाई राजकुमार ने पुलिस को दिए बयान में किया।

परिजनों के आरोपों पर जिलाधिकारी ने मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कहा है कि पुन: पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट सौंपी जाए। परिजनों ने पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक या कर्मचारी पर आंखे निकाल लेने और लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतका के भाई राजकुमार के मुताबिक, बॉडी बैग खोलकर जैसे ही बाल हटाना चाहा तो चोटी पीछे की ओर बंधी हुई थी। इसे खोलकर बाल हटाए तो लाश से  दोनों आंखें गायब थी।   इसी के बाद परिजन शिकायत करने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचे। भाई राजकुमार का कहना है कि डॉक्टरों ने ही गड्ढों को छुपाने के लिए उन्हें बालों से ढका।

 वहीं, शव से आंखें निकालने के मामले में राजकीय मेडिकल कॉलेज के तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने जांच रिपोर्ट शनिवार देर शाम डीएम को सौंप दी।  इसमें कर्मचारियों ने डॉक्टरों के सिर पर ही ठीकरा फोड़ा है। बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जिसमें बताया कि इस दौरान एक कर्मचारी ने बताया कि महिला की आंखें गायब होने के संबंध में डॉक्टरों और फार्मासिस्ट को भलीभांति जानकारी थी।

Related Articles

Back to top button