मध्यप्रदेश
इंदौर में छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत, सीने उठा था दर्द
इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात छात्रा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। छात्रा खाना खाने के बाद घर में थी। पुलिस पोस्टमार्टम करवाएगी। घटना रामबली नगर की है। 17 वर्षीय संजना पुत्री चंपालाल यादव बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।
मंगलवार रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद संजना के सीने में दर्द उठा। मां ने कुछ देर पंखे के नीचे बैठाया। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर पिता एमवाय अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत हो गई। डाक्टर ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है।
नकली एटीएम देकर ठगा
जालसाजों ने वृद्ध को ठग लिया। मदद का आश्वासन देकर नकली एटीएम दे दिया। पासवर्ड देखकर रुपये भी निकाल लिए। छत्रीपुरा थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। 76 वर्षीय रमेश जोशी निवासी गिरधर नगर साउथ राज मोहल्ला में रुपये निकालने आए थे। दो युवकों ने मदद का बोलकर एटीएम बदल दिया। बाद में पासवर्ड नंबर देख कर 71 हजार रुपये निकाल लिए।






