Bigg Boss 13: सिद्धार्थ को लेकर शहनाज़ के पिता ने दी ये सलाह, पारस को बताया सबसे बड़ा दुश्मन

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 13’ इस वक्त शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। बीते हफ्ते शहनाज़ ने सिद्धार्थ के साथ जैसा बर्ताव किया उससे सलमान खान उनपर बहुत नाराज़ हुए। इतना ही नहीं सलमान ने सिद्धार्थ को भी ध्यान रखने की सलाह दी। दूसरी तरफ सलमान ने शहनाज़ को भी समझाया कि वो ऐस बर्ताव न करें। सलमान के बाद अब शहनाज़ के पिता भी उन्हें सिद्धार्थ से दूर रहने की सलाह देते नजर आएंगे।
बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का जो प्रोमो सामने आया है उसमें शहनाज़ के पिता उन्हें समझाते नजर हैं कि वो सिद्धार्थ के साथ जो भी है उसे यहीं खत्म कर के आएं। वहीं उन्होंने बेटी को पारस को लेकर भी चेतावनी दी और उन्हें सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। वीडियो में दिख रहा है शहनाज़ के पिता उनसे कहते हैं, ‘तेरा सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जो भी है मेरी कसम खा कि उसे आगे नहीं बढ़ाएगी’। इसके बाद पारस को लेकर चेतावनी देते हुए शहनाज़ के पिता कहते हैं ‘अगर इस घर में तेरा सबसे बड़ा दुश्मन कोई है तो वो पारस है’। अब देखना होगा कि पिता के समझाने के बाद क्या शहनाज़ अपना गेम बदलेंगी?
माहिरा शर्मा की मां ने पारस को दी बेटी को किस ना करने की वॉर्निंग :
उसी वीडियो में माहिरा की मां इशारों-इशारों में पारस छाबड़ा को वॉर्निंग देती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा है जैसे ही माहिरा अपनी मां को घर में देखती हैं वो इमोशनल हो जाती हैं और उनके गले लगकर रोने लगती हैं। इसके बाद माहिरा की मां पारस के पास जाती हैं और हंसते हुए कहती हैं कि ‘पारस मैं मारूं तुम्हें?’। इस दौरान माहिरा की मां, पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा का भी जिक्र करती हैं और कहती हैं कि ‘तुम्हारी गर्लफ्रेंड आकांक्षा बहुत प्यारी है, और माहिरा तो तुम्हारी दोस्त है ही लेकिन अब उसे किस मत करना’। मां कि बात सुनकर पारस बस मुस्कुराकर अपना सिर हिला देते हैं।






