ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
मध्यप्रदेश

पाड़ों की टक्कर से जाम सड़क ने रोकी एम्बुलेंस, मां की कोख में नवजात की मौत

बुरहानपुर। रविवार दोपहर नेपानगर की ताप्ती पुलिया के पास सड़क पर जाम लगा कर जब सैकड़ों लोग पाड़ों की टक्कर का आनंद ले रहे थे, तब नेपानगर स्वास्थ्य केंद्र में एक मां अपनी कोख में पल रहे नवजात की जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रही थी। अस्पताल में जांच के लिए आई प्रियंका शैलेंद्र रघुवंशी को डाक्टर ने दोपहर एक बजे बताया कि उसके बच्चे की दिल की धड़कन नहीं मिल रही है।

उसे जल्द जिला अस्पताल पहुंचाना होगा। अस्पताल के कर्मचारियों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। चालक वाहन लेकर निकला भी, लेकिन ताप्ती पुलिया के पास लगे दो किमी से ज्यादा लंबे जाम में फंस कर रह गया। जब तक वह जाम से निकल कर नेपानगर अस्पताल पहुंचा, तब तक शाम के साढ़े चार बज चुके थे।

आनन-फानन प्रियंका को उसमें लिटा कर एम्बुलेंस का चालक शाम छह बजे जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डाक्टरों ने जांच की तो पता चला कि मां की कोख में ही नवजात की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने किसी तरह प्रसव करा कर मृत नवजात को बाहर निकाला और मां की जान बचाई।

प्रियंका के स्वजन का कहना है कि शायद यदि उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा दिया जाता तो आज उनके घर आने वाला नन्हा मेहमान जीवित होता।

पुलिस और प्रशासन भी दोषी

किसी आयोजन के चलते आम रास्ते को बंद करने अथवा जाम करने पर भी पूरी तरह प्रतिबंध है। बावजूद इसके रविवार दोपहर से लेकर शाम तक करीब साढ़े चार घंटे नेपानगर का मार्ग जाम किया गया। इस दौरान लड़ाई देखने पहुंचे लोगों के भी घायल होने का खतरा था।

ऐसे आयोजनों की बाकायदा पुलिस और प्रशासन को सूचना भी दी जाती है और मेले के नाम पर अनुमति भी ली जाती है। जानकारों का कहना है कि इस आयोजन के लिए भी यह औपचारिकता निभाई गई थी।

पाड़ों की टक्कर के दौरान पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन न तो इस क्रूरतापूर्ण लड़ाई को रोकने का प्रयास किया गया और न ही मार्ग में आवागमन बहाल कराने का प्रयास किया गया।

डाक्टरों ने प्रियंका के स्वजन को बच्चे की स्थिति के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया था। एम्बुलेंस भी बुलवाई गई थी, लेकिन मार्ग जाम होने के कारण वह देर से पहुंच सकी। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने प्रसव करा मृत बच्चे को निकाला गया। मां बिल्कुल स्वस्थ है।

– डा. एलडीएस फंवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी।

Related Articles

Back to top button