ब्रेकिंग
इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग... राष्ट्रीय हॉकी प्लेयर नवनीत कौर की अनिल विज से मुलाकात, मंत्री ने सराहा, कहा- तुमने इतिहास रचा हरियाणा में EWS को बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई आय सीमा, अब इन परिवारों को मिलेगा आरक्षण का फायदा हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ...
मध्यप्रदेश

ग्वालियर में इंदौर से आने वाली सब्जी महंगी

ग्वालियर। इन दिनों बाहर से आने वाली सब्जी महंगी चल रही है। जबकि स्थानीय सब्जी सब सस्ती हैं। इन दिनों भिंडी, तौरई और सहजन की फली इंदौर से आ रही है। इसलिए इनके दाम अधिक हैं। बाकी की सब्जी सब स्थानीय होने से सस्ती है। लेकिन इसमें अदरक बरुआ सागर का है और लहसुन शिवपुरी का है। जबकि लौकी,कद्दू और शिमिला मिर्च इन दिनों राजस्थान से आ रही है। लेकिन दाम केवल इंदौर बरुआ सागर से आने वाले सामान के अधिक है या फिर लहसुन महंगा है।

सब्जी मंडी में सब्जी की आवक बढ़ गई है। जिसको लेकर आलू,प्याज,मटर और टमाटर के दाम जमीन पर आ चुके हैं। धनिया और मिर्ची के दाम भी तीखे नहीं है। थोक व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त सब्जी स्थानीय किसान ही लेकर आ रहे हैं। जो सब्जी बाहर से आ रही है केवल वही महंगी है बाकी सभी सब्जियाें के दाम कम हैं। इसलिए इस वक्त घर में मिक्स वेज का लोग ठंड में आनंद ले रहे है।। लेकिन ठंड के मौसम में इस वक्त लहसुन और अदरक के दाम गर्मी दे रहे हैं। लहसुन 190 रुपये किलो है जबकि अदरक 100 रुपये किलो चल रहा है। थोक व्यापारियों का कहना है कि इस वक्त गांव गांव में सब्जी पैदा हाे रही है। इसलिए सब्जी के लेवाल भी कम है। लोग घर पर भी क्यारी लगा लेते हैं जिसमें हल्कि फुल्कि सब्जी उगा भी लेते हैं। इधर गांव गांव में किसान सब्जी पैदाकर मंडी लेकर आ रहे हैं। शिवपुरी के टमाटर की आवक बढ़ चुकी है, आलू ,मटर,धनिया,बैंगन,गाजर आदि सब स्थानीय स्तर पर आ रहा है। इसलिए इनके दाम कम हैं। जनवरी माह के बाद जब सब्जी की आवक कम होने लगेगी और ग्राहकी बढ़ेगी तो फिर दाम भी बढ़ने लगेंगे।

Related Articles

Back to top button