ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

घर-घर जाकर चंदा जुटाएगी कांग्रेस, जीतू की अगुआई में कमल नाथ-दिग्विजय भी करेंगे भ्रमण

भोपाल। केंद्र में पिछले नौ साल से बाहर और मप्र के विधानसभा चुनाव में लगातार मिल रही हार के बाद कांग्रेस आर्थिक संकट से जूझ रही है। कांग्रेस पार्टी अब अपना खाली खजाना भरने के लिए घर-घर जाकर चंदा जुटाएगी। इसको लेकर शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता में हारे हुए प्रत्याशियों की मैराथन बैठक में कार्ययोजना बनाई गई।

कमल नाथ, दिग्विजय सिंह भी करेंगे दौरा

जीतू पटवारी ने कांग्रेस के 138 साल पूरे होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही फंडिंग के लिए जारी निर्देश का पालन करने के लिए कहा है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अधिक से अधिक पार्टी फंड जमा करें। पटवारी भी मितव्ययिता बरतते हुए कार्यकर्ताओं के घर पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। पटवारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए वह स्वयं और पार्टी के वरिष्ठ नेतागण कमल नाथ, दिग्विजय सिंह सहित अन्य सभी वरिष्ठ नेता पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे।

विधानसभा चुनाव से नया सबक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस आत्ममंथन कर रही है। इसी को लेकर हारे हुए प्रत्याशियो की बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रत्याशियों ने हार के कारण बताए और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भितरघातियों की रिपोर्ट सौंपी। बैठक को संबोधित करते पटवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव अब पीछे छूट चुका हैं। हमें नया सबक लेते हुए पूरे उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में उतरना है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिये प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया गया है।

naidunia_image

हारे प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में जिम्मेदारी

पटवारी ने कहा कि आप लोग भले ही चुनाव हार गए हों, लेकिन हर विधानसभा में हजारों लोगों ने आपको वोट दिया है और लोकसभा चुनाव में आपकी सक्रियता और एकजुटता पार्टी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगी। बैठक में तय किया गया कि हारे हुए प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में विधानसभावार प्रभारी बनाया जाएगा और लोकसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत की रणनीति तय की जाएगी। मैराथन बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 5.30 बजे तक चली।

Related Articles

Back to top button