ब्रेकिंग
घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट, इलाके में दहशत का मौहाल पुलिस ने 98 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार घने कोहरे में Alert पर रेलवे, रात में सावधानी बरतने के आदेश रोजगार के लिए यूपी से आई महिला से 4 युवकों ने की घिनौनी हरकत, पुलिस ने ऐसे दबोचे आरोपी इस वजह से साहा चौक को मिली जाम से मुक्ति, अब नहीं थमेगा पहिया SC/ST एक्ट दर्ज होने पर व्यक्ति की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया रोड जाम, पुलिस पर भी आरोप HPSC ने जारी किया PGT इंग्लिश भर्ती का रिजल्ट, यहां करें चेक हरियाणा में बड़े पैमाने पर प्रमोशन, 50 BEO बनें डिप्टी डीओ, देखें पूरी लिस्ट हरियाणा के इस जिले से प्रयागराज के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू, खेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी Deependra Hooda का नायब सरकार पर बड़ा हमला, बोले- दूसरे राज्यों के अपराधियों की सुरक्षित पनाहगाह बन ग...
मनोरंजन

लव लाइफ को लेकर जाह्नवी कपूर ने खोले राज, कॉफी विद करण पर शेयर की ये बातें

इंदौर। करण जौहर का पॉपुलर चैट शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन चल रहा है। इस सीजन के 11वें एपिसोड में बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर बतौर गेस्ट पहुंचीं। इस दौरान दोनों बहनों ने करण के कई सवालों का जवाब दिया। वहीं, अपनी फैमिली और लव लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी स्ट्रांग है, यह साफ देखने को मिला है। खुशी और जाह्नवी ने करण के कई ऐसे सवालों के जवाब दिए, जो अधिकतर सेलिब्रिटी अवॉयड कर देते हैं।

जाह्नवी ने शेयर किया इमोशनल मोमेंट

जाह्नवी कपूर और खुशी ने अपनी फैमिली से जुड़ी कई बातें शेयर की। अपनी मां और बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस रहीं श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए, दोनों बहनें इमोशनल हो गईं। उन्होंने बताया कि कैसे उस मुश्किल समय में दोनों ने एक-दूसरे को संभाला। एक्ट्रेस ने बताया कि खुशी काफी स्ट्रांग है, वे छोटी हैं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। वहीं, पापा बोनी कपूर और चाचू अनिल कपूर के बारे में भी जाह्नवी ने कई बातें शेयर की। श्रीदेवी के निधन को लेकर जाह्नवी ने कहा, जब मेरे पास फोन आया, तो मैं अपने कमरे में थी। वहीं, खुशी के कमरे से रोने की आवाजें आ रही थीं। मैं बुरी तरह रोते हुए उसके पास गई।

ब्वाॅयफ्रेंड को लेकर कही ये बात

जैसे ही मैं खुशी के सामने गई, तो उसने मेरी तरफ देखा और रोना बंद कर दिया। वह मेरे पास बैठी और मुझे शांत किया। इसके बाद से मैंने कभी उसे रोते हुए नहीं देखा। अम्मा और खुशी दोनों ही काफी शांत स्वभाव की हैं। लेकिन कैमरे के सामने ये फूट-फूट कर रोने लगती हैं। वहीं, जाह्नवी ने अपनी लव लाइफ के राज खोलते हुए बताया कि उन्होंने अब तक तीन लड़कों को डेट किया है। इसके बाद उन्होंने उनके ब्वाॅयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के बारे में बात करते हुए कहा कि वे उनसे दूर जा चुकी थीं, लेकिन कुछ समय बाद दोनों वापस एक साथ आ गए।

Related Articles

Back to top button