ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
छत्तीसगढ़

प्रेमी ने शादी से मना किया…तो बिन ब्याही मां ने उठाया रुह कंपाने वाला कदम, चूहों को खाने को दी बच्ची

छत्तीसगढ़ में रुह को कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने दूधमुंहे बच्चे को मौत के मुंह में फेंक दिया। दरअसल, बिन ब्याही युवती ने अपने प्रेमी के बच्चे को जन्म दिया। प्रेमी ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया तो उसने एक दिन के नवजात को चूहे के बिल में डालकर ऊपर से मिट्टी पाट दी, ताकि उसे चूहे खा लें। हालांकि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजरने वाले लोगों ने उसे वहां से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। फिलहाल किसी भी पक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है। मामले को पंचायत में सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह दर्दनाक तोकापाल ब्लॉक की है। जहां 23 जनवरी की शाम को गांव का सरपंच सुनसान इलाके से गुजर रहे थे। उन्हें घनी झाड़ियों के बीच से एक बच्ची के रोने की आवाज आई। सरपंच ने आवाज सुनकर पास जाकर देखा तो जमीन के अंदर से एक बच्ची के रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने तुरंत वहां से मिट्टी हटानी शुरू की। गड्ढे में एक नवजात बच्ची को देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना गांव के लोगों और एंबुलेंस को दी।

घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों की भीड़ और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गए। सभी ने बच्ची की सफाई कर एंबुलेंस में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ को दे दी। स्टाफ ने तुरंत बच्ची की इलाज शुरू कर दिया। इधर, सरपंच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में बैठक बुलाई। बातों बातों में बच्ची की मां का पता चल गया। पूछताछ में प्रेमी का भी जानकारी सामने निकलकर आ गई। सरपंच ने दोनों पक्षों को आपस में बैठक करने को कहा है। उसके बाद दोनों पक्षों ने बैठक की।

फिलहाल बच्चे और मां दोनों को मेडीकल कॉलेज जगदलपुर में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मामला पुलिस तक पहुंचा और गांव में पूछताछ की जा रही है। डॉक्टरों ने बताया बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। अगले 2 से 3 दिन बच्चे के लिए महत्वपूर्ण है। पूरे मामले की कोडेनार पुलिस अपने जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button