ब्रेकिंग
दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट... घर में था दोष, दूर करने के लिए दादा ने की पोते की हत्या, शव के टुकड़े कर फेंके… पुलिस की पूछताछ में ... प्रयागराज होकर चलेगी देश की पहली स्लीपर वंदे भारत, राजधानी एक्सप्रेस से इतना महंगा होगा किराया, ये ह... दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में तकनीकी खराबी, ब्लू लाइन पर भी असर… दिखी भारी भीड़, DMRC ने दिया ये अप... मेट्रो से मैन्युफैक्चरिंग, सेमीकंडक्टर से स्टार्टअप्स तक… पीएम मोदी ने बताया भारत के लिए जापान कितना...
मध्यप्रदेश

बैरागढ़ में मिक्स लेन पर ठेलों की भरमार, न्यू मार्केट की तरह पार्किंग बनाने की जरूरत

 भोपाल। संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) मेन रोड से बीआरटीएस लेन हटाने की बरसों पुरानी मांग जल्द ही पूरी हो जाएगी। अगले एक माह में कारिडोर पूरी तरह हट जाएगा। ऐसे में मेन रोड को ठेला मुक्त करना भी जरूरी है। वर्तमान में मिक्स लेन पर ठेला व्यवसाइयों ने कब्जा कर रखा है। मेन रोड पर पार्किंग विकसित करने के लिए इसे ठेला मुक्त करना जरूरी होगा।

बीआरटीएस मार्ग बनते समय नगर निगम ने मेन रोड के व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि अब यहां सड़क किनारे कोई भी वाहन खड़ा नहीं हो सकेगा, क्योंकि इसे रेड जोन बना दिया गया है। नगर निगम ने सख्ती से ठेले एवं फुटपाथी अतिक्रमण हटा दिए थे, लेकिन कुछ समय बाद ही धीरे-धीरे यहां ठेले खड़े होने लगे। वर्तमान में मेन रोड को जोड़ने वाले तीनों रोड पर जाम लग रहा है। संत कंवरराम चौराहे के आसपास लंबे समय से सड़क पर फुटपाथी अतिक्रमण है। पंजाब नेशनल बैंक के पास सुबह एवं शाम के समय सब्जियों के ठेले खड़े होने लगे हैं। मिक्स लेने पर लगातार जाम लग रहा है। लेन हटने के बाद साइड रोड पर न्यू मार्केट की तरह पार्किंग विकसित करने का प्रस्ताव है।

मिक्स लेन पर रोक के बावजूद कब्जा होने के कारण व्यापारी बेहद परेशान हैं। व्यापारी कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से कर चुके हैं लेकिन निगम का अमला गंभीर नहीं है। कई बार निगम का अमला कार्रवाई करता भी है तो इसकी सूचना ठेले वालों को लग जाती है। अमला आते ही पूरा मार्ग साफ हो जाता है। अमला रवाना होने के बाद यहां फिर से कब्जा हो जाता है। व्यापारियों का कहना है कि सड़क पर कब्जा होने से ट्रैफिक व्यवस्था तो बिगड़ती ही है, कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। नगर निगम जोन एक के पार्षद भी चाहते हैं कि मेन रोड से ठेले खड़े नहीं हों पर जोन समिति के प्रस्ताव पर भी अमल नहीं हो पा रहा है। कपड़ा संघ के अध्यक्ष कन्हैया इसरानी का कहना है कि मेन रोड पर बने डक्ट एवं दुकानों के सामने पार्किंग विकसित करने के लिए मेन रोड को अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button