नकली ग्राहक बन स्पा सेंटर पहुंची पुलिस, महिला को किया अरेस्ट
नवी मुंबई टाउनशिप के वाशी इलाके में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां के एक फेमस मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है। इस संबंध में 40 वर्षीय सेक्स रैकेट संचालिका को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
नवी मुंबई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी ने इस मामले में गुप्त सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करने के लिए एक ग्राहक के रुप में स्पा सेंटर पहुंचे। वहां करीब 20 साल की उम्र की दो लड़कियां मिलीं, जो आउटलेट पर काम कर रही थीं।
जांच के दौरान पता चला कि इन लड़कियों को देह व्यापार में धकेला जा रहा था। पुलिस ने इसके बाद छापेमारी कर दी और लड़कियों को वेश्यावृत्ति में धकेलने वाली महिला को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही के दौरान स्पा सेंटर से मिली लड़कियों को रेस्क्यू होम भेज दिया। इसके अलावा आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 370 और 506 और अनैतिक तस्करी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।






