ब्रेकिंग
पंजाब में राहत कार्य जोरो पर: पिछले 24 घंटों में 4711 बाढ़ पीड़ित सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाए गए पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब...
व्यापार

पिता की मौत से लगा सदमा, नींद हुई गायब… Zerodha के फाउंडर को आया ‘स्ट्रोक’

पिता की मौत के सदमे से जूझ रहे फिनटेक कंपनी Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ को 6 हफ्ते पहले एक ‘माइल्ड स्ट्रोक’ आया था. उन्होंने ट्विटर पर इसकी डिटेल शेयर करते हुए बताया कि बीते कुछ समय में वह खराब नींद, थकान, डिहाइड्रेशन और काम के बोझ से परेशान रहे, जिसकी वजह से उन्हें ये स्ट्रोक आया.

सिर्फ इतना ही नहीं, नितिन कामथ के स्ट्रोक ने उनके चेहरे पर भी काफी असर छोड़ा. वह ना तो सही से पढ़ पा रहे थे और ना ही लिख पा रहे थे. हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार चालू हुआ है.

स्ट्रोक की वजह से हुए लकवे के शिकार

नितिन कामथ की पोस्ट के मुताबिक, ” करीब 6 हफ्ते पहले उन्हें अचानक से एक माइल्ड स्ट्रोक आया. पिता की मौत, खराब नींद, थकान, डिहाइड्रेशन और अतिरिक्त काम का बोझ, इनमें से कोई भी एक स्ट्रोक की संभावित वजह हो सकती है. मेरे चेहरे का एक बड़ा हिस्सा लटक गया (लकवे का शिकार हो गया) जिसकी वजह से मैं ना तो पढ़ पा रहा था और ना ही लिख पा रहा था. अभी इसका हल्का असर है, लेकिन में लिख और पढ़ पा रहा हूं”

6 महीने में होगी फुल रिकवरी

नितिन कामथ ने कहा, ” मैं पहले एबसेंट माइंड था लेकिन अब काफी चीजों को सोच-समझ पा रहा हूं. मुझे पूरा ठीक होने में 3 से 6 महीने लगेंगे.”

फिट रहने के बावजूद स्ट्रोक आने से हैरानी

नितिन कामथ ने खुद को स्ट्रोक आने पर हैरानी भी जताई है. उन्होंने लिखा, ”मुझे आश्चर्य है कि मेरे जैसा इंसान जो फिट है और खुद का ध्यान रखता है, वो कैसे इसका शिकार हो गया. डॉक्टर्स का कहना है कि मुझे इसके बारे में तब जानने की जरूरत होगी जब मैं थोड़ा ठीक होउंगा. मैं थोड़ा टूट चुका हूं, लेकिन किसी तरह ट्रेडमिल पर अपने काउंट पूरे कर रहा हूं.”

Related Articles

Back to top button