देश
शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, 41404.25 पर खुला सेंसेक्स

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.56 अंक की मामूली बढ़त के साथ 41404.25 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.20 अंक की बढ़त के साथ 12190.75 के स्तर पर खुला।
कारोबारियों के मुताबिक चीन में खतरनाक विषाणु मिलने के बाद संक्रमण फैलने की आशंका से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। हालांकि, कुछ चुनिंदा शेयरों में कारोबार से घरेलू शेयर बाजार में तेजी आई। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल के बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा।






