ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

एनकाउंटर के डर से किया सरेंडर, भाई पर मढ़ दिए बदायूं मर्डर केस के सारे आरोप

बदायूं डबल मर्डर केस में दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली की एक पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया है. उससे पुलिस ने कई सवाल किए. सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में जावेद ने उस दिन मर्डर वाले घर के नीचे होने से इनकार किया. कहा कि वो दुकान बंद करके सीधे अपने घर चला गया था. जावेद ने दोनों बच्चों की हत्या का आरोप अपने ही भाई पर मढ़ दिया, जो कि पहले ही पुलिस एनकाउंट में मारा जा चुका है.

जावेद ने कहा कि साजिद ने मुझे कुछ नहीं बताया था कि वो संगीता के घर क्यों जा रहा है. साजिद ने जो किया है उससे मेरा कोई संबंध नहीं है. साजिद मेरा भाई है लेकिन वो मुझे कुछ नहीं बताता था. वो कभी-कभी छोटी बात लोगों से लड़ाई तो कर लेता था. बाकी वो इतना बड़ा कांड कर देगा, इसका मुझे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. जावेद ने सरेंडर करने की वजह भी पुलिस को बताई. कहा कि बदायूं मर्डर केस में मेरा भी नाम आ रहा था. मैं डर गया था. इसलिए दिल्ली चला गया. लेकिन तब एक जानकार ने मुझे समझाया कि अगर मैंने सरेंडर नहीं किया तो साजिद की तरह मेरा भी एनकाउंटर हो जाएगा.

देर रात किया जावेद ने सरेंडर

बता दें, मंगलवार को दो बच्चों आयुष और अहान की हत्या के बाद पुलिस ने साजिद को तो एनकाउंटर में मार गिराया था. लेकिन जावेद मौके से फरार था. उसने देर रात बरेली की एक पुलिस चौकी में जाकर सरेंडर कर दिया. सरेंडर से पहले जावेद का एक वीडियो भी बनाया गया, जिसमें उसने खुद को निर्दोष बताया. वीडियो में जावेद ने कहा कि उसका इस हत्याकांड में कोई हाथ नहीं है. जो कुछ भी किया साजिद ने ही किया है. जावेद ने कहा, ”मैं पहले ही सरेंडर के लिए बदायूं जा रहा था. लेकिन वहां बहुत सारी पब्लिक थी. इस डर से मैं दिल्ली चला गया. फिर वहां से बरेली आया. यहां मैं सरेंडर करने ही आया हूं. मैं चाहता हूं कि मुझे पुलिस को सौंप दिया जाए.”

‘मुझे मैसेज से पता चला मर्डर का’

जावेद ने कहा, ”जिस घर में मर्डर हुआ, उनसे हमारे बहुत ही अच्छे ताल्लुकात हैं. मुझे नहीं पता कि साजिद ने ऐसा क्यों किया. मुझे खुद इस बारे में बाद में पता चला. मुझे मोबाइल पर मैसेज मिले कि साजिद ने कांड कर दिया है. जिसके बाद से मैं डर गया. अब आप लोगों के ऊपर है. चाहे तो मुझे मार दो या पुलिस के हवाले कर दो.”

फिलहाल जावेद पुलिस की गिरफ्त में है. उससे पूछताछ जारी है. तो वहीं, मृतक बच्चों के परिवार का कहना है कि जावेद भी साजिद के साथ ही मर्डर वाले दिन उनके घर आया था. मृतक आयुष और अहान की मां ने संगीता ने बताया, ”जावेद भी उस रोज उनके घर आया था. हालांकि, वो गेट के बाहर ही खड़ा था. साजिद ने मुझसे पांच हजार रुपये मांगे. जैसे ही मैं कमरे में पैसे लेने गई तो साजिद मेरे बच्चों को छत पर ले गया. बाद में उसने मेरे बच्चों को मार डाला.” फिलहाल पुलिस आरोपी जावेद से पूछताछ कर रही है. आगामी कार्रवाई मामले में जारी है.

Related Articles

Back to top button