ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
मध्यप्रदेश

बावड़ी हादसे में बड़ा अपडेट, पुलिस ने मंदिर समिति के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

 इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के चर्चित बावड़ी हादसे में बड़ा अपडेट सामने आया है। इंदौर की एक पुरानी बावड़ी के ऊपर अवैध रूप से बने बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में साल भर पहले हुए भीषण हादसे के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर समिति के दो लोगों सेवाराम गालानी और मुरली को गिरफ्तार किया गय़ा है।

बता दें कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने अपनी रिपोर्ट में इनको आरोपी बनाया था। आरोपों के मद्देनजर पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं, इस कार्रवाई से मंदिर समिति के अन्य लोग नाराज बताए जा रहे हैं।बता दें कि करीब एक साल बाद गिरफ्तारी की करवाई हुई है। पिछले साल 30 मार्च 2023 को बावड़ी हादसा हुआ था, जिसमें 36 लोगों की बावड़ी में धसने से मौत हुई थी,  जिनमें दो बच्चे और 21 महिलाएं शामिल थीं।

जानकारी के लिए बता दें कि 30 मार्च 2023 को बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर का फर्श रामनवमी के हवन-पूजन के दौरान इस तरह धंसा कि बावड़ी में गिरकर 21 महिलाओं और दो बच्चों समेत 36 लोगों की जान चली गई थी। हादसे के बाद बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव मुरली कुमार सबनानी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रशासन ने हादसे के चार दिन बाद तीन अप्रैल 2023 को बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के देवी-देवताओं की मूर्तियां अन्य देवस्थान में पहुंचाई थीं। इसके बाद आम लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर को ढहा दिया गया था। इसके साथ ही, भीषण हादसे की गवाह रही बावड़ी को मलबा डालकर हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button