ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

राहुल के खिलाफ वायनाड में स्मृति ईरानी का रोड शो, जनता को दिलाई अमेठी की याद

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज केरल के वायनाड में हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नामांकन के 24 घंटे बाद ईरानी बीजेपी उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हो रही हैं. केरल में चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जहां राहुल गांधी का दोस्ताना मुकाबला सीपीआई महासचिव डी. राजा की पत्नी सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा से है. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन होंगे. पार्टी ने वायनाड से सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है.

केरल बीजेपी भाजपा अध्यक्ष कलपेट्टा कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. स्मृति बाद में शहर में एक रोड शो कर रही हैं, जिसके बाद रैली करेंगी. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हराया था, जिसके बाद कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ा था क्योंकि वह पार्टी सुरक्षित सीट मानी जाती थी और उस दौरान राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष थे.

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी रही हैं हमलावर

पिछले महीने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया था कि जब केंद्र में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी की सरकार थी और उत्तर प्रदेश में उनके सहयोगी अखिलेश यादव की सरकार थी तब उन्होंने अमेठी के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया. वह कहते हैं कि अमेठी उनका परिवार है, लेकिन उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी नहीं कीं.

इस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से सांसद हैं. उन्होंने बीते दिन अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल गांधी ने नामांकन से पहले एक बड़ा रोडशो किया. वायनाड से सुरेंद्रन की उम्मीदवारी पिछले हफ्ते घोषित की गई थी, जबकि राहुल और एलडीएफ उम्मीदवार एनी राजा के नामों की घोषणा बहुत पहले की गई थी. हालांकि ऐसी अटकलें थीं कि बीजेपी राहुल का मुकाबला करने के लिए किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता को मैदान में उतारेगी, लेकिन अब पार्टी अपने अभियान के जरिए बड़ा धमाका करने की योजना बना रही है.

क्या है वायनाड का जातीय समीकरण?

बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्रन पिछले हफ्ते वायनाड पहुंचे. तब तक सीपीआई की एनी निर्वाचन क्षेत्र में अपने चुनाव कार्य के दूसरे चरण का लगभग पूरा कर चुकी थीं. अगर वायनाड के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां 49 प्रतिशत मतदाता हिंदू हैं. इसके अलावा 51 प्रतिशत आबादी अल्पसंख्यक समुदाय से आती है. इनमें करीब 30 प्रतिशत मुस्लिम और 21 प्रतिशत ईसाई शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button