ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
मध्यप्रदेश

उपज का सही मूल्य, फसलों का बीमा दिलाने और स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार की जरूरत

सांवेर। लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसको लेकर आम जनता में भी अपने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा और इस बार चुनाव में स्थानीय समस्याओं को हल होने की उम्मीद भी आम लोगों को हैं। जगह-जगह चौपालों पर स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को लेकर चर्चा जारी है। सांवेर नगर के बरगुंडा मोहल्ले में भी इसी तरह की चर्चाएं होती है, जिसमें सबसे अधिक समस्याएं किसानों की है। किसानों को अपनी उपज का मूल्य नहीं मिलना और खराब फसल का बीमा ना होने की समस्या अधिक हैं। इसके अतिरिक्त इंदौर से उज्जैन की ओर जाने वाला फोरलेन मार्ग भी सांवेर से होते हुए जाता है। इस मार्ग पर दुर्घटनाओं में घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनाने को लेकर भी चौपाल पर चर्चाएं हो रही हैं।

किसान कैलाश चौधरी और केदार पटेल ने बताया कि सांवेर में गेहूं और सोयाबीन की खेती अधिक होती है। मौसम की मार से किसानों की उपज प्रभावित होती है। इस बार अतिवृष्टि के कारण गेहूं खराब हुआ है। जहां गेहूं 20 क्विंटल प्रति बीघा होता है वहां पर छह-सात बीघा ही हुआ है। इसके साथ ही इसकी गुणवत्ता पर भी असर हुआ है। गुणवत्ता कम होने के कारण समर्थन मूल्य में भी गेहूं की खरीदी नहीं हो रही है।

वहीं फसलों का बीमा भी नहीं हुआ है। जिन किसानों ने बीमा कराया है वहां पर न कृषि विभाग के अधिकारियों ने सर्वे किया है। न ही बीमा कंपनियों द्वारा सर्वे किया है। इसके कारण किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसान लगातार कर्जे में जा रहा है। जिनके गेहूं की गुणवत्ता अच्छी है उसके लिए केवल 2400 रुपये समर्थन मूल्य पर खरीदी हो रही है, जबकि सरकार ने 2700 रुपये में गेहूं खरीदी करने का वादा किया था।
स्वास्थ्य क्षेत्र में विस्तार की जरूरत
सांवेर संतोष राठौड़ ने बताया कि उज्जैन महाकाल मंदिर सांवेर के पास है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन मार्ग भी सांवेर क्षेत्र से होते हुए गुजरता है। फोरलेन होने और महाकाल मंदिर होने के कारण यहां पर ट्रैफिक का दबाव अधिक रहता है। इस कारण कई दुर्घटनाएं होती है। उनमें घायल लोगों को ले जाने के लिए एकमात्र अस्पताल अरबिंदो ही है। शासकीय अस्पताल के रूप में सांवेर में कोई सुविधा नहीं है।
सिविल अस्पताल है लेकिन वहां भी सामान्य बीमारी का इलाज होता है। गंभीर स्थिति में मरीजों को इंदौर ही रेफर किया जाता है। इसके लिए या तो सिविल अस्पताल में आइसीयू, पीआइसीयू सहित चिकित्सक व स्टाफ की सुविधा देकर इसका विस्तार किया जा सकता है ताकि नगर वासियों को भी सुविधा हो और अन्य लोगों को भी।
नगर में ट्रैफिक व्यवस्था हल करना जरूरी
सांवेर नगर परिषद पार्षद दशरथ गौड़ ने बताया कि सांवेर नगर में ट्रैफिक व्यवस्था एक बड़ी समस्या है। इसे हल करने के लिए सबसे पहले फुटकर दुकानदारों के लिए जगह की व्यवस्था करना होगी ताकि वह सड़कों पर अतिक्रमण न करें और दूसरी जगह पर अपना व्यापार भी कर सकें। इसके लिए सभी विभागों को एक होकर कार्य करना होगा। वहीं नगर में महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है। शौचालय बनने से सांवेर नगर पंचायत का स्वच्छता सर्वेक्षण में स्तर को भी सुधारा जा सकता है।
झाडू के व्यापार को बढ़ाया तो होगा समाज का विकास
जगदीश वर्मा ने बताया कि सांवेर नगर में बरगुंडा समाज झाड़ू बनाने का काम करते हैं। सांवेर से देशभर में झाड़ू भेजे जाते हैं। यह एक बड़ा व्यापार है। इसे समाज के लोग घर में बैठकर करते हैं। इस व्यापार को बढ़ाने के लिए यदि कोई योजना बनाई जाए तो सरकार को भी इससे राजस्व मिलेगा। सांवेर नगर के झाडू बनाने के व्यापार को एक नया स्तर मिलेगा, जिससे समाज का भी विकास होगा। वहीं अन्य लोगों को भी रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button