ब्रेकिंग
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए 13 साल पहले ऐसा क्या हुआ? मंदिरों में चोरी कर भगवान से बदला ले रहा था शख्स, पूरी कहानी दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या करने वाले कौन? मर्डर की पूरी कहानी 2010 से बकरों की बलि पर रोक, अब कोर्ट ने दी इजाजत; नैनीताल के नंदा देवी महोत्सव की क्या है कहानी?
मनोरंजन

17 साल का करियर और 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मारी ठोकर, सलमान खान को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए खुद को लोगों के दिलों तक पहुंचाया है. दीपिका हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फीमेल हिट मीशन भी माना जाता है. अपने 17 साल के करियर में दीपिका ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बड़े पर्दे पर पेश की हैं. एक्ट्रेस की अदाकारी के लोग दीवाने हैं. अपने अब तक के करियर में दीपिका ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठोकर मारी है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि दीपिका ने किन फिल्मों को ठुकराया है.

गंगूबाई काठियावाड़ी

संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण जब-जब साथ आए हैं, इस जोड़ी ने धमाका ही किया है. आलिया भट्ट से पहले संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म दीपिका को ऑफर की थी. ये फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत और रासलीला में दीपिका ने लीड रोल निभाया है.

रॉकस्टार

एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार भी ऑफर की गई थी. लेकिन वह इसे कर नहीं पाईं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा था कि काश वह इस फिल्म को कर पातीं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इम्तियाज अली ने इसे डायरेक्ट किया था.

जब तक है जान

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हिट रही है. शाहरुख की फिल्म जब तक है जान में अकीरा के किरदार के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह के चलते वह इसे नहीं कर पाईं और ये रोल अनुष्का शर्मा की झोली में जा गिरा.

धूम 3

अगर दीपिका पादुकोण ‘धूम 3’ के लिए हामी भर देती तो वो कटरीना कैफ के किरदार में नजर आतीं. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को साफ न कह दिया था. धूम 3 बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.

सुल्तान

दीपिका पादुकोण को सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन माना जाता है कि एक्ट्रेस तब अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चल रही थीं. जिसके चलते उन्हें इस बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकराना पड़ा.

प्रेम रतन धन पायो

दीपिका ने दो बार सलमान खान के साथ काम करने का मौका गंवाया है. उन्हें सुल्तान से पहले प्रेम रतन धन पायो में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन दीपिका ने इस रोल को भी ठुकरा दिया था. जिसके बाद ये पिक्चर सोनम कपूर को मिल गई थी.

Related Articles

Back to top button