ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

सर्वार्थ सिद्धि योग और सुंदर संयोग…इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी ताकत के साथ वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नामांकन कराने जा रही है. पीएम मोदी का नामांकन खास मुहूर्त में होगा. नामांकन के दिन पीएम मोदी रोड शो करेंगे. वह बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे. इस दौरान बीजेपी के दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में उन्होंने पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था.

पीएम मोदी का नामांकन 13 मई को बनारस कलेक्ट्रेट में दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच होना है. पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे. पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री BHU से कचहरी तक रोड शो भी करेंगे.

खास मुहूर्त में पीएम मोदी का नामांकन

पीएम मोदी का नामांकन सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त में होगा. पुष्य नक्षत्र में उस दिन शिव और शक्ति दोनों के संयोग का अद्भुत योग बन रहा है. षष्ठी तिथि, पुष्य नक्षत्र और सर्वार्थ सिद्धि योग में पीएम अपना नामांकन करेंगे. इस दिन और मुहूर्त के बारे में पद्म श्री महामहो पाध्याय हरिहर कृपालु जी का कहना है कि अत्यंत शुभ और सभी मनोकामना को पूरा करने वाला ये मुहूर्त है. दिन सोमवार है और षष्ठी देवी का भी दिन है. इससे शिव और शक्ति का भी सुंदर संयोग बन रहा है.

उन्होंने कहा कि सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ रवि योग भी बन रहा है जो कि शत्रुओं का मन बदलने वाला और प्रतिद्वंदी का दिल जीतने वाला है. इससे बेहतर मुहूर्त नहीं हो सकता. पीएम के चार प्रस्तावक कौन होंगे इसपर मंथन चल रहा है. चारों प्रस्तावक धर्म, कला, संस्कृति और काशी की परम्परा से जुड़े होंगे.

वाराणसी से तीसरी बार लड़ रहे पीएम मोदी

पीएम मोदी लगातार 2 बार से वाराणसी से सांसद चुने जा चुके हैं. 2014 के चुनाव में पीएम मोदी ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए. वाराणसी सीट पर इस चुनाव में पीएम मोदी को 581,022 वोट मिले थे जबकि उनके सामने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मैदान में थे. केजरीवाल को 209,238 वोट मिले थे. पीएम मोदी ने यह चुनाव 371,784 मतों के अंतर से जीत लिया

2019 के संसदीय चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के सामने समाजवादी पार्टी की ओर से शालिनी यादव मैदान में थीं तो कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा था. चुनाव एकतरफा रहा था और पीएम मोदी ने 479,505 मतों के अंतर से यह चुनाव जीत लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी को चुनाव में 674,664 वोट मिले थे जबकि शालिनी यादव को 195,159 वोट आए तो वहीं अजय राय के खाते में 152,548 वोट आए. वाराणसी सीट पर कुल 1,060,829 वोट पड़े थे.

Related Articles

Back to top button