ब्रेकिंग
कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत दामाद को पिलाया मिर्च का पानी, कान में डाली तेल से भिगोई रूई, फिर आंखों में झोंका चिली पाउडर… जादू ट...
उत्तरप्रदेश

कपड़े उतार डेटॉल से धोई लाश…एक महीने तक वेब सीरीज देख सीखी कत्ल की हर बारीकी, फिर दिया कुणाल हत्याकांड को अंजाम

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होटल संचालक के बेटे कुणाल शर्मा के मर्डर केस में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इस मामले में कई खुलासे किए हैं. इसी क्रम में कुछ और खुलासे अभी फिर से हुए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उन्होंने एक महीने पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी. यानि हत्या का फुलप्रूफ प्लान आरोपियों ने बनाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस से बचने और शव को ठिकाने लगाने के लिए चारों ने कई वेब सीरीज देखी थीं.

फिर एक वेब सीरीज से उन्हें पता चला था कि शव पर कातिल के फिंगर प्रिंट रह जाते हैं जिससे वह पकड़े जा सकते हैं. इससे बचने के लिए उन्होंने कुणाल के शव को डिटॉल से धोया था. इसके बाद नग्न हालत में शव को नहर में फेंका. ताकि बॉडी पर अगर कोई निशान हों भी तो वो पानी से धुल जाएं.

बता दें, कुणाल होटल मालिक कृष्ण शर्मा का बेटा था. 1 मई को उसका होटल से अपहरण किया गया. फिर 5 मई को कुणाल की लाश बुलंदशहर की नहर से मिली थी. तीन आरोपियों को पुलिस ने बुधवार रात को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, हत्या में शामिल हरियाणा की लेडी डॉन को अगले दिन गिरफ्तार किया गया.

हत्या की फुलप्रूफ प्लानिंग

आरोपियों ने बताया कि उनका मकसद वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाना और पुलिस से बचाना था. जब उन्हें भरोसा हो गया कि उनकी प्लानिंग बिल्कुल परफेक्ट है, तब उन्होंने वारदात को अंजाम दे डाला. अपहरण करने के तुरंत बाद उन्होंने कुणाल का मुंह और हाथ टेप से बंद कर दिए. जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई, ब्लैक फिल्म चिपकाई और स्टीकर लगाया. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ट्रॉली बैग में रखा, जिससे कि कहीं पकड़े जाएं तो लगे कि कपड़ों का बैग है.

ट्रॉली बैग में डालकर फेंका शव

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कुणाल की हत्या के बाद उसके शव को ट्रॉली बैग में डालकर पैक कर दिया था. फिर बाद में उसे बुलंदशहर की नहर में जाकर फेंका. दो दिन तक वे लोग कुणाल के शव को कार की डिग्गी में डाकर नोएडा घूमते रहे थे. आरोपियों ने बताया कि कुणाल की हत्या की वजह पैसों का लेनदेन तो था ही. लेकिन इसी के साथ एक और कारण भी था, जिसके चलते आरोपियों ने कुणाल का पहले अपहरण किया फिर उसे मार डाला. यह कारण था कि कुणाल ने आरोपी हिमांशु को गाली दे दी थी. बस यही बात हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया. उधर कुणाल का मौसा (रिश्तेदार) मनोज भी चाहता था कि अगर कुणाल को रास्ते से हटा दिया जाए तो होटल का संचालन उसे मिल जाएगा. बता दें, कुणाल ने ब्याज पर हिमांशु को पैसे दिए थे. जिन्हें वो लौटाना नहीं चाहता था.

नशे का इंजेक्शन लगाया, हुई मौत

बस हिमांशु और मनोज ने एक दूसरे से हाथ मिलाया. इस कांड में हिमांशु ने अपनी लेडी डॉन दोस्त और एक अन्य साथी कुनाल को इस प्लानिंग में शामिल किया. पहले इन सभी ने क्राइम की कई वेब सीरीज देखीं. फिर हत्याकांड का प्लान तैयार किया. उन्होंने 1 मई को हिमांशु को होटल से किडनैप किया. ताकि वो शोर न मचाए, इसके लिए कुणाल को नशे का इंजेक्शन लगा दिया और उसे कार की डिग्गी में डाल दिया. फिर नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक होटल जा पहुंचे. लेकिन तब तक कुणाल की मौत हो गई थी. कुणाल की मौत के बाद आरोपियों ने उसके सिर पर वार करके लाश को ट्रॉली बैग में पैक किया और बुलंदशहर जाकर फेंक दिया.

Related Articles

Back to top button