ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
उत्तरप्रदेश

गैर मर्दों से थे लिव-इन-पार्टनर के संबंध, प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, फिर लाश के साथ…

उत्तर प्रदेश के नोएडा में 35 साल के युवक ने 50 वर्षीय लिव-इन-पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. देर रात दोनों के बीच लड़ाई हुई थी. युवक नशे की हालत में था. ऐसे में उसने लिव-इन-पार्टनर को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. लाश बेड पर पड़ी थी. युवक को लगा कि महिला बस बेहोश हुई है. वो नशे की हालत में भी था. इसलिए उसे बिल्कुल भी एहसास नहीं हुआ कि महिला मर चुकी है. वह उसकी लाश के साथ पूरी रात सोया रहा. फिर जब सुबह उठा तब उसे पता चला कि महिला मर चुकी है.

आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन किया और पूरी घटना बताई. पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई. वहां आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बीती रात क्या हुआ था. घटना नोएडा के सेक्टर-42 इलाके की है. आरोपी का नाम गौतम कुमार है. वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पेशे से दिहाड़ी मजदूर है. वह कुछ साल पहले नोएडा आया था. यहां उसकी मुलाकात 50 साल की विनीता से हुई.

महिला के पति की हो चुकी थी मौत

विनीता के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी. जिस कारण वह अकेले ही सेक्टर-42 की झुग्गी में रह रही थी. गौतम और उसके बीच अफेयर चल पड़ा. और दोनों साथ ही एक घर में रहने लगे. गौतम उसे इतना चाहने लगा कि उसने विनीता की खातिर अपनी पत्नी को भी छोड़ दिया. लेकिन जब उसे पता चला कि विनीता के उसके अलावा और भी मर्दों से संबंध हैं तो वो इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पाया. इस कारण दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए.

क्या हुआ था हत्या वाली रात

गौतम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात को वो शराब पीकर घर लौटा. विनीता ने उसे शराब पीने को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई. फिर उनके बीच वही बात शुरू हो गई. गौतम उसे कहने लगा कि मैंने तुम्हारी खातिर सबको छोड़ दिया और तुम बाकी मर्दों के साथ भी संबंध बनाती हो. ये मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. इस बात पर विनीता भी उससे भिड़ गई. तभी तैश में आकर गौतम ने उसे खूब पीटा. जिससे उसकी मौत हो गई. गौतम ने कहा, ‘मुझे लगा कि विनीता बस बेहोश हुई है. मैं भी नशे में था. इसलिए वहीं सो गया. जब सुबह उठा तो देखा कि विनीता की मौत हो गई है.’ फिलहाल पुलिस ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगामी जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button