मध्यप्रदेश
छतरपुर में तेज रफ्तार पिकप ट्राला से टकराई , ड्राइवर की दर्दनाक मौत..
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ामलहरा थाना अंतर्गत हीरापुर के काया रिसोर्ट के पास बीती शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्राला में भिड़ गया जिससे पिकअप चला रहे ड्राईवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि उसमें बैठे दो लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ामलहरा से करीब 17-18 किमी दूर काया रिसोर्ट के पास शाम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ट्रेक्टर लेकर साईड में खड़े ट्राला में पीछे से भिड़ गई। इस दुर्घटना में पिकअप चला रहे दानिश पिता हनीफ खान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि उक्त पिकअप बड़ामलहरा से जवालपुर मुर्गा लेने जा रही थी।






