ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
मनोरंजन

अक्षय कुमार को बड़ा झटका, 15 दिन की शूटिंग करके संजय दत्त ने छोड़ी Welcome 3!

अक्षय कुमार की ‘वेलकम 3’ को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म इसी साल रिलीज होगी. इसमें अक्षय के साथ अनिल कपूर, तुषार कपूर, जैकलीन फर्नांडिज, दिशा पाटनी समेत कई एक्टर्स होंगे. संजय दत्त का नाम भी इस लिस्ट में था. लेकिन अब जानकारी है कि उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया है. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद अक्षय को दी है. संजय ने फिल्म छोड़ने की वजह कुछ मसलों पर बात न पाने को बताई.

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार संजय दत्त को लगता है कि ‘वेलकम 3’ की शूटिंग बिना किसी प्लान के की जा रही है. स्क्रिप्ट में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे उनकी बाकी फिल्मों का शूटिंग शेड्यूल खराब हो रहा है. इसलिए वो फिल्म से अलग हो गए हैं. हालांकि संजय 15 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. अब उनके इस 15 दिन की शूटिंग का क्या किया जाएगा. इसको लेकर मेकर्स दो तरह से सोच रहे हैं.

क्या करेंगे मेकर्स?

पहला ये कि संजय के शूट को फिल्म से हटा दिया जाए और दूसरा ये कि उनके शूट किए पार्ट को ऑप्शन के तौर पर रख लेना चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त ने पहले शेड्यूल में ‘वेलकम टू द जंगल’ के कुछ मजेदार पार्ट्स की शूटिंग कर ली है. मेकर्स इसे फिर से शुरू करने और संजय के शूट को गेस्ट रोल के तौर पर रख सकते हैं. अब फिल्म आने के बाद पता चलेगा कि उनका फिल्म में कितना रोल होता है.

‘वेलकम टू द जंगल’

‘वेलकम टू द जंगल’ की स्टारकास्ट की बात में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, रवीना टंडन और लारा दत्ता जैसे एक्टर लीड रोल में होंगे. ये फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसका पहला पार्ट साल 2007 में आया था. ‘वेलकम’ ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया था. अब दर्शक ‘वेलकम 3’ का इंतजार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button