मध्यप्रदेश
पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से फैली सनसनी

सतना जिले के कोठी थाना अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम दिदौध के ऊबक भटिया के पास खून से लथपथ हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका सिर बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था। शव की शिनाख्त के बाद पता चला कि युवक ग्राम दिदौध के ऊबक भटिया का रहने वाला था। मृतक युवक का नाम पवन कुशवाहा बताया जा रहा है, फिलहाल पूरे मामले की जांच नागौद एसडीओपी विदिता डागर एवं कोठी थाना प्रभारी रुपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में की जा रही है।
घटना की जानकारी देते हुए एसडीओपी नागौद विदिता डागर ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता के साथ की जा रही है। बहुत जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।