ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
मध्यप्रदेश

2.50 लाख के लेनदेन में हुई थी बैंक कर्मी की हत्या, रस्सी से गला घोंटकर कुचल दिया था शव, तीन आरोपी गिरफ्तार

 उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मृतक के पड़ोसी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा था। ढाई लाख रुपये के लेनदेन को लेकर पहले तीनों आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटा और फिर पत्थर से सिर कुचल दिया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक का शव बिछडौद के समीप ग्राम सुलिया रोड पर खुली जमीन पर पड़ा हुआ है। मृतक का सिर बुरी तरह कुचला हुआ है। समीप ही बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था। इस पर खून लगा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी।

मृतक की शिनाख्त लखन पुत्र सुरेश राठौर उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक यूको बैंक में अस्थायी कर्मचारी था। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़ा था। राठौर की हत्या की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

 

काॅल डिटेल से पर्दाफाश

 

मामले की जांच के लिए पहुंचे एएसपी नीतेश भार्गव, डीएसपी भारतसिंह यादव ने मृतक की काॅल डिटेल के अलावा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले थे। इसके अलावा यह भी पता चला था कि मृतक बैंक कर्मी होने के साथ ही लोगों को ब्याज पर रुपये भी देता था। मृतक ने पड़ोस में रहने वाले जितेंद्र उर्फ कालू बैरागी को ढाई लाख रुपये उधार दिए थे। कई दिनों से मृतक अपने पड़ाेसी जितेंद्र से रुपये वापस मांग रहा था। बुधवार को भी जितेंद्र ने ही लखन को फोन कर लेनदेन की बात करने के लिए घर से बुलाया था।पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में जितेंद्र के साथ उसके दोस्त सुमित पुत्र संतोष बोड़ाना व राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुरेश मारू भी दिखाई दिए थे।

पूछताछ में बोले पहले रस्सी से गला घाेंटा, फिर कुचला शव

 

पुलिस ने जितेंद्र, सुमित व राजकुमार को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो तीनों ने हत्या करना कबूल कर लिया। जितेंद्र ने बताया कि मृतक उससे रुपये वापस करने को लेकर दबाव बना रहा था। उसके पास रुपये नहीं थे। जबकि जितेंद्र लगातार ब्याज भी बढ़ा रहा था। इस कारण उसने हत्या की योजना बनाई थी। वह लखन को लेन-देन का झांसा देकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया था।

सुमित व राजकुमार पूर्व से ही सुलिया रोड पर मौजूद थे। जहां तीनों ने पहले लखन के गले में रस्सी डालकर उसका गला घोंट दिया और फिर पत्थर से सिर कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।

 

चौथे संदेही भूमिका तलाश रही पुलिस

 

एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार मामले में एक अन्य व्यक्ति की भी भूमिका होना सामने आया है। इसे लेकर सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। जिसके बाद उसे भी आरोपी बनाया जा सकता है। गुरुवार को कुछ लोगों ने शव का अंतिम संस्कार करने में देरी की और धरना दिया था। उनके संबंध में भी आरोपियों से लिंक की तलाश की जा रही है कि यह जानबूझकर तो नहीं किया गया था।

Related Articles

Back to top button