ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मध्यप्रदेश

इतनी जुर्रत कि नजरें मिलाओगे…दबंगों ने युवक पर बरसाए लात-घूंसे, अस्पताल में भर्ती

नजरें मिलाने का अंजाम यही होता है… ये शब्द थे उन दबंगों के, जिन्होंने एक युवक को सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि युवक ने उनसे आंखें मिला ली थी. मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर का है. दबंग युवक को तबतक पीटते रहे, जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. घायल को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

घटना जबलपुर के मदन महल थाना इलाके के ग्रोवर अस्पताल के पास की है. प्रेम जायसवाल नाम का युवक अपने भाई सुधांशु जायसवाल के साथ जनरल स्टोर पर खरीदारी कर रहा था. इसी दौरान बाइक से दो दबंग वहां आए. पीड़ित ने दबंगों को देखते हुए उनसे नजर मिला ली. बस क्या था, इतने में तो दबंग गुस्से से तमतमा उठे. उन्होंने प्रेम को पकड़ लिया और जमीन पर लिटा कर मारना शुरू कर दिया. आरोपियों ने युवक को घूंसों के साथ-साथ ईंट पत्थरों से भी मारा. दबंग पीड़ित को तबतक मारते रहे, जबतक वह बेहोशी की हालत में नहीं पहुंच गया. उसके बाद मौके से फरार हो गए. जाते-जाते बदमाशों ने चिल्लाते हुए कहा कि जो भी हमसे नजरें मिलाएगा, उसका यही हाल होगा.

पूरी घटना हुई कैमरे में कैद

इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी प्रेम जायसवाल को पकड़कर ले जा रहे हैं और बेरहमी से मारपीट करते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. पीड़ित को मारने के बाद बाइक से भागने का वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

वहीं पूरे मामले में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. फिलहाल, घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह अब खतरे से बाहर है.

Related Articles

Back to top button