ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
लाइफ स्टाइल

घुंघराले बालों का कैसे रखें ध्यान? ये 4 टिप्स आएंगे काम

बाल हमारे सिर का ताज कहे जाते हैं. इनकी केयर करना बेहद जरूरी हैं. सिर पर बाल नहीं होंगे तो महंगे कपड़े भी कोई स्टाइलिश लुक नहीं दे पाएंगे. लेकिन उन लोगों को अपने बालों का ध्यान रखने में ज्यादा दिक्कत होती हैं, जिनके बाल कर्ली यानी घुंघराले हैं. इन बालों की केयर करना वाकई थोड़ी मुश्किल है. इनका सही से ध्यान न रखा जाए तो ये बेजान हो जाएंगे.

बता दें कि कर्ल भी कई तरह के होते हैं. इनमें से एक कोइली कर्ल भी हैं. दरअसल, ये बहुत बारीक कर्ल होते हैं. ऐसे बाल काफी नाजुक होते हैं और इन्हें स्पेशल केयर की जरूरत होती है. ये जल्दी ड्राई हो जाते हैं, ऐसे में गर्मियों के मौमस में तो इनकी कंडीशन बुरी हो सकती है. आइए जानते हैं कि ऐसे बालों का ध्यान कैसे रखा जाए.

सही तरीके से धोएं बाल

कर्ली बालों को धोते समय ध्यान रखें कि इन्हें माइल्ड शैंपू से अच्छी तरह धोएं करें. आप पैराबेन, सल्फेट और सिलिकॉन से मुक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स को चुनें. स्कैल्प पर नमी के लिए ऑयलिंग करें. हेयर मास्क का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

हेयर सीरम

बालों में हेयर सीरम भी अप्लाई करें. कर्ली बालों के लिए तो ये बेहद जरूरी हैं. इससे बाल शाइनी और हाइड्रेटेड नजर आएंगे. हेयर सीरम से आपके बाल बेजान नहीं दिखेंगे.

स्कैल्प करें डिटॉक्स

हफ्ते में कम से कम 1 बार अपनी स्कैल्प डिटॉक्स जरूर करें. इससे स्कैल्प की गंदगी और डेड स्किन सेल्स हट जाएंगे. इसके लिए आपटी-ट्री ऑयल और पेपरमिंट स्कैल्प स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं.

नाइट केयर भी है जरूरी

जब बाल ड्राई और बेजान होते हैं तो सबसे ज्यादा उलझते हैं. इस समस्या से बचने के लिए सोने से पहले एक अच्छे हेयरब्रश की मदद से सुलझाएं. ध्यान रखें कि चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. आप सिल्क या सैटिन फैब्रिक का तकिया इस्तेमाल करें.

कर्ली बालों को सही रखने के लिए हर महीने आप अपने डेड हेयर्स और दोमुंहे बालों की ट्रिमिंग जरूर करवाएं. इससे बालों को हेल्दी रखने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button