ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

सिवनी में हाईवे को आठ घंटे तक घिस-घिसकर धोने में लगे रहे 25 कर्मी

 सिवनी। राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 में आदेगांव थाना अंतर्गत बंजारी घाट में मंगलवार को राइस ब्रान कच्चा तेल से भरा टेंकर पलट गया। सड़क में फैले तेल के कारण वाहन फिसलने लगे। एक बाइक सवार दो व्यक्ति पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में दाेनों की मौत हो गई।

ग्रामीण केन और डिब्बाें में कच्चा तेल भरकर घर ले गए

हादसे के बाद राइस ब्रान कच्चा तेल भरने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने प्लास्टिक केन और डिब्बाें में कच्चा तेल भर लिया और घर ले गए। अधिकारियों ने क्षेत्र के ग्रामीणों को सलाह दी है राइस ब्रान के कच्चे तेल का उपयोग खाद्य सामग्री में ना करें। इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

हाईवे सड़क को घिस-घिस धोने में लगा रहा

सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व, एनएचएआई और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा। लखनादौन नगर परिषद के 25 कर्मियों के साथ ही एनएचएआई व पुलिस बल ने शाम पांच बजे से रात दो बजे तक आठ घंटे तक हाईवे सड़क को घिस-घिस धोने में लगा रहा।

कच्चा तेल सड़क में फैल जाने से फिसल बढ़ गई थी

आदेगांव थाना प्रभारी पूजा चौकसे ने बताया कि राइस ब्रान कच्चे तेल से भरा टेंकर के दुघर्टनाग्रस्त होने के बाद कच्चा तेल सड़क में फैल जाने से फिसल बढ़ गई थी। इसके देखते हुए लखनादौन एसडीएम हिमांशु जैन, एसडीओपी अपूर्व भलावी की मौजूदगी में नगर परिषद व एनएचएआई के कर्मचारियों से सड़क की धुलाई कराई गई।

टेंकर परासिया बंजारी घाट अनियंत्रित होकर पलट गया था

आदेगांव थाना प्रभारी चौकसे ने बताया कि मंगलवार दोपहर तेल से भरा टेंकर परासिया बंजारी घाट अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस घटना के बाद हाइवे से जा रहे बाइक सवार दशरथ गूर्जर (55) व पवन यादव (40) का वाहन सड़क में फैले तेल के कारण फिसल कर दुघर्टनाग्रस्त हो गया था।

दोनों बाइक सवारों की दबने से मौत हो गई थी

ट्रक क्र. केए 51 एबी 3859 की चपेट में आकर दोनों बाइक सवारों की दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी। अन्य वाहन चालक भी दुघर्टना का शिकार हो गए। मौके पर पहुंची ने मृतकों के शव पोस्ट मार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है।

12 बजे पलटा टेंकर, तीन बजे चपेट में आए थे

तेल से भरा टेंकर मंंगलवार दोपहर करीब 12 बजे परासिया बंजारी घाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।टेंक क्षतिग्रस्त होने के कारण उसमें भरा तेल सड़क पर फैल गया। घटना के तीन घंटे बाद बाइक सवार होकर जा रहे खमरिया गूजर निवासी दशरथ कुमार पुत्र तामसिंह गूर्जर (55) व मोहगांव गूजर निवासी पवन पुत्र जेठू लाल यादव (40) की बाइक फिसल गई। अन्य वाहन चालक भी तेल के कारण हादसे का शिकार हुए। हालांकि उन्हें ज्यादा चोंटे नहीं आई।

Related Articles

Back to top button