ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

इटारसी स्टेशन पर मां को सोता देख, बगल में लेटे चार महीने के बच्चे को ले गए आरोपी, दोनों गिरफ्तार

इटारसी। देश के बड़े रेल जंक्शन से पांच दिन पहले चार माह के एक दुधमुंहे बच्चे का अपहरण हो गया था। जीआरपी ने किशनगंज बिहार से अपहृणकर्ताओं के चंगुल से बच्चे को छुड़ा कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है।

जीआरपी थाना प्रभारी राम सनेही चौहान ने बताया कि 7 जुलाई को फरियादी 28 वर्षीय प्रीति पति स्व. ब्रजेश ओझा निवासी सिराली, जिला हरदा अपनी बहन बीनू के साथ सिराली हरदा से इटारसी आई थी। रात में वह प्लेटफॉर्म नंबर 1 फुट ब्रिज के सामने चबूतरे पर अपने बालक के साथ सो गई थी। नींद खुलने पर देखा तो उसका बच्चा मल्हार गायब था।

मामले में महिला ने आरपी में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 548/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक रेल मृगाखी डेखा, उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र सिंह कुल्हाड़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित करते हुए रेलवे स्टेशन के कैमरों के फुटेज खंगाले।

टीम को पता चला कि मामले के मुख्य संदेही बच्चे को लेकर दानापुर सिकंदरबाद एक्सप्रेस से बिहार की ओर गए हैं। सूचना पर जीआरपी की एक टीम तत्काल आरोपियों का पीछा करते हुए बिहार रवाना हुई। टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर किशनगंज बिहार से आरोपियों को पकड़ लिया।

दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल, मप्र में गली-गली शहद बेचने वाले दंपत्ति सुमन करोड़ी और उसकी पत्नी बसंती देवी निवासी वनमनखी जिला पूर्णिया बिहार को गिरफ्तार किया है।

मां को नींद में पाकर किया अपहरण

आरोपियों ने बतया कि बच्चे की मां भी झाड़ू बनाकर बेचने का काम करती है। हरदा में उनकी मां से पहचान हो गई थी, इसके बाद सभी इटारसी आ गए थे। रात में दंपत्ति को अपने गांव जाना था। इसी दौरान मां को नींद ने पाकर दोनों बच्चे को लेकर भाग गए थे। उनको लगा था कि बच्चे को बड़ा कर वे उससे काम कराएंगे।

पुलिस ने सफर में बच्चे को पिलाया दूध

पुलिस ने कड़ी मेहनत से अपहृत बच्चे को बरामद कर उसकी मां से मिला दिया था। सफर के दौरान पुलिस कर्मियों ने ही बच्चे को जगह-जगह दूध पिलाकर उसके माता-पिता का पालन पोषण किया।

Related Articles

Back to top button