ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
देश

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच DGP पर बरसीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा जवान शहीद

‘देश भर से जवान अपनी ड्यूटी के लिए कश्मीर आते हैं, लेकिन ताबूतों में वापस चले जाते हैं‘…ये कहना है पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का. जम्मू संभाग के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार शहीद हो गए. जवानों की शहादत को लेकर पीडीपी प्रमुख ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार पर तीखा हमला किया.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार कहती है कि आतंकवाद खत्म हो रहा है तो जम्मू में ये सब क्या हो रहा है , इतने लोग क्यों मारे जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि इसका नोटिस गृह मंत्री और रक्षा मंत्री को लेना चाहिए. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर आर स्वैन पर निशाना साधते हुए मुफ्ती ने कहा कि जब से यह DG आए हैं तब से पिछले 32 महीनों में सबसे ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या घुसपैठ को रोकना किसी रीजनल पार्टी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि अभी भी महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराया जा रहा है क्या उनकी जिम्मेदारी है.

 

’32 महीनों में कम से कम 50 जवान शहीद हुए’

इसके आगे उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी का डायरेक्ट रूल चल रहा है. ऐसे में पिछले छह सालों से पार्टी ने यहां क्या हासिल किया है. मुफ्ती ने कहा कि सेना ने यहां पिछले 70 सालों से जम्मू कश्मीर को एक साथ रखा है, देश के साथ जोड़कर रखा है उनको रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 32 महीनों में कम से कम 50 जवान शहीद हो गए इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.

‘राजनीतिक काम करने में लगे हैं DG’

इसके आगे उन्होंने कहा कि मौजूदा DG इस समय राजनीतिक काम करने में लगे हुए है कि कैसे PDP को तोड़ा जाए. लोगों को कैसे प्रताड़ित किया जाए, उन्हें कैसे धमकाया जाए, पत्रकारों को कैसे परेशान किया जाए और UAPA कैसे ज्यादा से ज्यादा लगाया जाए और कैसे यहां RAID डाली जाए DG यह सब काम काम कर रहे हैं. मुफ्ती ने कहा कि यहां के बिजनेसमैन आई और आईटी की रेड से परेशान होकर रो रहे हैं.

‘सिर्फ कम्युनल लाइंस पर काम किया जा रहा है’

पीडीपी चीफ ने कहा कि मौलवियों को भी नहीं बख्शा जा रहा उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है. उनको धमकाया जा रहा है कि उनके मुताबिक काम नहीं किया तो जेल में डाल देंगे. मुफ्ती ने कहा कि यहां फिक्सर की जरूरत नहीं है, एक डीजीपी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी यहां DG आए हैं जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने कहा किसी भी DG ने आज तक यहां कम्युनल लाइंस पर काम नहीं किया लेकिन आज यहां सिर्फ और सिर्फ कम्युनल लाइंस पर काम किया जा रहा है. मुफ्ती ने साफ कहा कि ऐसे न जम्मू कश्मीर चला है और न ही चलेगा.

DG का क्षेत्रीय पार्टियों पर बड़ा आरोप

इस बीच जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन ने सोमवार को घाी की क्षेत्रीय पार्टियों पर बड़ा आरोप लगाया था. हालकि दिनों में आतंकवादी हमलों वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रीय पार्टियों की वजह से ही पाकिस्तानी आतंकवादी कश्मीर में घुपैठ करने में कामयाब होते हैं. उन्होंने कहा राजनीतिक दलों ने आतंकी नेताओं को तैयार किया ताकि वरह चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

Related Articles

Back to top button