मुंहबोले ‘मामा’ को पता था… घर में कोई नहीं है, चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की मासूम से दुष्कर्म
कटंगी, बालाघाट। कटंगी थाना पुलिस ने एक 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने के वाले 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार, बालिका के स्वजनों ने सोमवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि 14 जुलाई को दोपहर 1 से 5 बजे के बीच पड़ोस में रहने युवक ने बेटी के साथ दुराचार किया।
मामा कहकर पुकारती थी बच्ची
आरोपित ने जिस बालिका के साथ दुराचार किया, वह बालिका उसे ‘मामा’ कह कर पुकारा करती थी। जिस वक्त बालिका के साथ घटना घटी, घर में कोई नहीं था। आरोपित ने बालिका को चॉकलेट के लिए पैसे भी दिए और उसके बाद दुष्कर्म किया और ये बात किसी को नहीं बताने के लिए कहा।
दादी के साथ रहती है मासूम
कटंगी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया कि बालिका के माता-पिता कमाने के लिए महाराष्ट्र राज्य के नागपुर में निवास करते है। बालिका अपनी दादी के साथ गांव में रहती है। उसकी दादी काम से खेत गई हुई थी।
खेत से आने के बाद बालिका ने घटना के बारे में अवगत कराया। इसके बाद दादी द्वारा उसके माता पिता को फोन किया गया और वे देर रात नागपुर से अपने गांव पहुंचे। सोमवार को इस घटना की रिपोर्ट कटंगी थाने में दर्ज कराई गई। आरोपित को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।






