बंद कमरे से आ रही थी पत्नी और प्रेमी की आवाज… पति ने कुल्हाड़ी से वार कर दोनों को उतारा मौत के घाट

दतिया। अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर पुलिस थाने में कुल्हाड़ी लेकर हाजिर होने वाले आरोपित पति को सिविल लाइन थाना पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। नई धाराओं में जिले का संभवतया यह पहला दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज हुआ है। इसमें बदली हुई हत्या की पुरानी धारा 302 के स्थान पर नई धारा 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया।
इधर बाइपास स्थित खाती बाबा काॅलोनी दम्मू के बाग में जिस मकान में यह दोहरा हत्याकांड हुआ है, उसके बाद आसपास निवासरत लोग अभी भी सहमे हुए हैं। मामले को लेकर आरोपित के पड़ौसी भी आश्चर्य में हैं। शनिवार को भी मकान में ताला डला नजर आया। पुलिस ने घटना स्थल से भी साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
दूर का रिश्तेदार था
प्रेम-प्रसंग के चलते घटित हुए सनसनीखेज मामले में जो जानकारी पुलिस को मिली है उसके मुताबिक पूजा वंशकार का डबरा के ग्राम बरोठा निवासी रवि वंशकार नामक युवक से मेलजोल था। पुुलिस के समक्ष आरोपित ने पूछतांछ में बताया कि रवि अभी पढ़ाई कर रहा था। वह पूजा का दूर का रिश्तेदार लगता था।
पिछले कुछ माह से थे संपर्क में
इन दोनों के बीच संपर्क पिछले कुछ माह से था। इस बीच पूजा जून माह से घर से बिना बताए भी चली गई थी। जिसे दिल्ली में बरामद किया गया था। घटना वाले दिन शुक्रवार 19 जुलाई को प्रेमी रवि आरोपित के घर के आसपास ही घूमता हुआ उसने देखा था। इसके बाद उसे शक हुआ।
सब्जी लेने के बहाने बाहर भेजा था पति को
इस बीच आरोपित की पत्नी ने उसे सब्जी लाने के बहाने घर से बाहर भेजने की कोशिश भी की। इसके बाद वह कुछ देर के लिए बाहर गया और जल्द ही लौट आया। घर लौटकर उसने देखा कि कमरा बंद है और पूजा और रवि की अंदर से आवाज आ रही है।
दरवाजा खटखटाया तो युवक ने खोला
इस बात से गुस्साए आरोपित पति ने दरवाजा जोर से खटखटाया और रवि ने जैसे ही गेट खोला तो उसने कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया। इस घटना में आरोपित ने पहले प्रेमी और उसके बाद अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद वह थाने पहुंचकर हाजिर हो गया।
रास्ते में तोड़ा युवक ने दम
आरोपित की सूचना देने के बाद पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची तो घर के आंगन में पूजा का शव पड़ा था जबकि उसके प्रेमी रवि की सांसें चल रही थीं। उसे पुलिस ने अस्पताल भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दमतोड़ दिया। पुलिस ने शवों का पीएम कराया। इसके बाद रवि के स्वजन ग्राम बरोठा से दतिया आ गए थे, जिन्हें शव सौंप दिया गया। जबकि पूजा के मायके पक्ष के लोगों सहित ससुरालजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। इन्हें शव पुलिस ने सौंप दिया।