ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
मध्यप्रदेश

सलवार-सूट पहनकर आया व्यापारी और पड़ोसी की दुकान में लगा दी आग… पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

हरदा। शहर के छीपानेर रोड पर कीटनाशक दुकान का संचालन करने वाले एक व्यापारी ने खुद की दुकान पर ग्राहक कम आने के चलते पड़ोसी की कीटनाशक दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पहचान छुपाने के लिए आरोपित ने सलवार-सूट पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपित तक पहुंच गई। साथी आरोपित भी कीटनाशक दुकान का संचालन करता है।

थाना कोतवाली अंतर्गत छीपानेर रोड स्थित शुभम एग्रो एजेंसी पर यह वारदात 18 जुलाई की रात लगभग 3 बजे हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में महिला के कपड़े पहले अज्ञात व्यक्ति दिखा। इसके बाद थाना हरदा में धारा-326(जी) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था।

हाव-भाव से हुआ शक

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनव चौकसे ने आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी और एसडीओपी ने थाना हरदा निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले व अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर आरोपितों के चलने उठने व बैठने के तरीके से पता लगाया कि वह महिला नहीं, पुरुष हैं।

इस तरह आरोपितों तक पहुंची पुलिस

आरोपितों की पहचान के लिए शहर के करीब 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। जांच के दौरान लाल रंग की मेस्ट्रो स्कूटी तथा आरोपितों के हुलिये के आधार पर घटना को अंजाम देने के बाद उनका रूट देखा गया। हुलिये के आधार पर आरोपित भरत विश्नोई के घर घंटाघर के पास हरदा से निकलना पाए गए। घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्नोई निवासी डोमरी थाना हंडिया तथा आनंद विश्वकर्मा निवासी मेजर जोशी कालोनी हरदा के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन तथा आरोपियों द्वारा पहने कपड़े जब्त किए गए।

आरोपितों की भी कीटनाशक दुकान

थाना प्रभारी मर्सकोले के अनुसार आरोपित आनंद विश्वकर्मा की कीटनाशक की दुकान फरियादी की दुकान के पास है। आनंद की फरियादी से व्यापारिक प्रतिस्पर्धा है। इसके अतिरिक्त आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान खंडवा रोड पर है, जिसका संचालन भरत विश्नोई करता है। इसी प्रतिस्पर्धा के कारण आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।

Related Articles

Back to top button