ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
टेक्नोलॉजी

चोरों के छूट जाएंगे पसीने! घर पर लगाएं फिंगरप्रिंट से खुलने वाला ताला, 75 फीसदी सस्ता मिलेगा

चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच स्मार्ट डोर लॉक एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभर रहे हैं. ये ना केवल आपके घर को सुरक्षित रखता है, बल्कि चोरों के लिए डर भी डर का सबब बनता है. इन्हें खोलने के लिए चाबी की जरूरत नहीं होती. आप फिंगरप्रिंट से इन्हें खोल सकते हैं. इसलिए चोर भी इनसे खौफ खाते हैं. अगर आप भी अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए ये स्मार्ट लॉक खरीदना चाहते हैं, तो शानदार ऑफर मिल रहे हैं. इन्हें आप अमेजन से 75 फीसदी तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं.

क्या है स्मार्ट डोर लॉक?

यह एक ऐसा ताला है जिसे आप अपने फिंगरप्रिंट, पासवर्ड, या कार्ड से खोल सकते हैं. पुराने तालों की तुलना में यह ताला कहीं ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक है. चोरों के लिए इस ताले को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है. आपको भी चाबी के लिए भटकना नहीं पड़ता, क्योंकि ये आपके फिंगरप्रिंट से आसानी के साथ खुल जाएंगे.

स्मार्ट डोर लॉक ऑफर्स

स्मार्ट लॉक आपके घर को सेफ रखने का एक बेहतरीन तरीका है. यह चोरों को दूर रखता है और आपकी लाइफ को आसान बनाता है. अगर आप भी स्मार्ट लॉक को खरीदना चाहते हैं तो इन डील्स पर गौर कर सकते हैं.

हाई क्वालिटी एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील से बना ये स्मार्ट लॉक आपके घर और ऑफिस को अच्छी प्रोटेक्शन दे सकता है. इसकी ओरिजनल कीमत 11,564 रुपये है, लेकिन अमेजन पर ये आपको 75 फीसदी डिस्काउंट के बाद केवल 2,899 रुपये में मिल जाएगा.

QUBO Smart Door Lock: यह स्मार्ट लॉक 6 तरीकों से खुल सकता है. इसे आप फिंगरप्रिंट, पासकोड, ब्लूटूथ, RFID एक्सेस कार्ड, OTP या इमरजेंसी चाबी के जरिए खोल सकते हैं. इस स्मार्ट लॉक को आप अमेजन से 19,990 रुपये की बजाय 9,514 रुपये में खरीद सकते हैं.

Godrej Smart Lock: घर की सेफ्टी के लिए आप गोदरेज स्मार्ट लॉक को भी चुन सकते हैं. यह स्मार्ट लॉक 42 फीसदी की छूट पर मिल रहा है. इसमें भी ताले को फिंगप्रिंट, RFID और पिन आदि से खोलने की सुविधा मिलती है. गोदरेज के स्मार्ट लॉक की ओरिजनल कीमत 20,499 रुपये है, लेकिन आप इसे मात्र 11,946 रुपये में खरीद सकते हैं.

Related Articles

Back to top button